पुल निर्माण को अधिग्रहित जमीन को खाली कराने का काम शुरू
बरियारपुर में बादशाही पुल के पास नए पुल के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण और सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हो गया है। पहले दिन, सरकारी जमीन पर बने दुकानों को जेसीबी से हटाया गया। हालांकि,...

बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर में बादशाही पुल की जगह नये पुल निर्माण के लिए अधिग्रहण किये जमीन को खाली कराने के साथ ही सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का काम मंगलवार को शुरू हो गया। पहले दिन बरियारपुर चौक के पास सरकारी जमीन पर बने दुकानों को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया। बादशाही पुल के दक्षिणी भाग में अधिग्रहण किये गये जमीन पर बने घरों को खाली कराया गया। अधिग्रहण किये जमीन को खाली कराने का काम शाम तक चलता रहा। इस मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार, सीओ कुमारी श्वेता कुमारी, सीआई हरि प्रसाद सहित बरियारपुर थाना की पुलिस थी। हालांकि बादशाही पुल की उतरी भाग में अधिग्रहण किये गए जमीन को खाली कराने कार्य चार बजे तक शुरू नहीं हो पाया था। पुल की उतरी भाग के भू स्वामियों तथा दुकानदारों ने जिला प्रशासन पर जबरन जमीन खाली कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। कई भू स्वामियों ने कहा को जमीन का उचित मुआवजा अबतक नहीं मिला है। लोगों ने कहा उचित मुआवजे राशि की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में मामला भी दर्ज कराया है। इसके बावजूद मकान को खाली करने का आदेश दिया गया है।
गौरतलब है कि बादशाही पुल के समीप नया पुल निर्माण के लिए 22 भू स्वामियों का जमीन अधिग्रहण किया गया है। सभी को मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है। लेकिन उत्तरी भाग में बने मकान तथा दुकान अबतक किसी ने खाली नहीं किया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान वाहनों के परिचालन पर रोक लगाया गया था, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी। बरियारपुर बाजार से लेकर गांधीपुर तथा रेलवे ओवरब्रिज से लेकर सोतीपुर तक बड़े वाहनों को घंटों खड़ा रहना पड़ा। साथ ही दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति भी बंद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।