भुगतान नहीं, हड़ताल पर सफाईकर्मी
खड़गपुर नगर परिषद के सफाई कर्मी शनिवार से हड़ताल पर चले गए हैं। सफाई एजेंसी प्रताप द्वारा समय पर ईपीएफ रिटर्न और भुगतान न करने के कारण यह स्थिति बनी है। स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही से सफाई कर्मी और...
हवेली खड़गपुर। खड़गपुर नगर परिषद के अधीन काम करने वाले सफाई कर्मी शनिवार से हड़ताल पर चले गए। इस कारण शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। सफाई कार्य कराने वाले प्रताप एजेंसी सफाई कर्मियों के ईपीएफ रिटर्न एवं भुगतान समय पर नहीं करते हैं जिस कारण हर एक दो माह के अंदर सफाई कर्मी अपनी भुगतान अविलंब को लेकर हड़ताल पर चले जाते हैं। बार-बार प्रताप एजेंसी द्वारा लापरवाही बरते जाने के बाद भी स्थानीय विभागीय अधिकारियों द्वारा अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं किए जाने से सफाई कर्मियों के साथ नगर वासियो ने भी नाराजगी जाहिर की है। जबकि प्रताप एजेंसी को प्रत्येक माह के 4 तारीख के अंदर उन्हें सारी भुगतान कर दी जाती है ,इसके बावजूद सफाई कर्मियों को समय पर भुगतान नहीं होने का मामला सामने आते ही रहता है। सफाई कर्मियों ने वेतन एवं सरकारी मूल्य के अनुसार मजदूरी नहीं मिलने तक सफाई से दूर रहने का निर्णय लिया है। करीब दो दर्जन सफाई कर्मियों ने बाजार में सफाई का कार्य बंद कर दिया है। मुख्य पार्षद प्रभु शंकर ने कहा कि किसी भी सफाई एजेंसी की भुगतान कार्यालय से विलंब नहीं की जाती है। समय पर भुगतान किया जाता है ताकि मजदूरों को परेशानी ना हो, इसके बावजूद अगर इस तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है तो इसे जल्द दूर कर लिया जाएगा। नप के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन ने बताया कि संबंधित एनजीओ को लंबित पड़े मजदूरों के भुगतान यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।