कूड़े के ढेर के बीच नव वर्ष का जश्न मनाएंगे हवेली खड़गपुर नगरवासी
खड़गपुर नगर परिषद के सफाई कर्मी पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं, जिससे शहर में सफाई व्यवस्था ठप हो गई है। हड़ताल के कारण विभिन्न वार्डों में कूड़ा जमा हो गया है और लोग बदबू से परेशान हैं। सफाई...
हवेली खड़गपुर। निज संवाददाता खड़गपुर नगर परिषद के अधीन काम करने वाले सफाई कर्मी पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं। सफाई कर्मी शनिवार से हड़ताल पर हैं। इस कारण शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। वर्ष के अंतिम चार दिन पूर्व सफाई कर्मियों की हड़ताल से नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्ड के मोहल्ले में जगह जगह कूड़ा का ढेर लग गया है। चौक चौराहे पर गंदगी इस कदर पसरा पड़ा है कि लोग बदबू और सड़ांध से परेशान हो गए है। दिलचस्प बात है कि इस बार कूड़े के ढेर के बीच ही खड़गपुर वासी नव वर्ष का जश्न मनाएंगे। नए साल के आगमन को लेकर जहां नगर वासी जश्न की तैयारी में है। वहीं नगर परिषद के सफाई कर्मियों की पिछले चार दिनों से हड़ताल की वजह से नव वर्ष के आगमन के पूर्व मुख्य बाजार समेत विभिन्न वार्ड के मोहल्ले में जगह जगह गंदगी और सड़क किनारे कूड़ा बिखरा पड़ा है कूड़ा।
सफाई कर्मियों ने वेतन एवं सरकारी मूल्य के अनुसार मजदूरी नहीं मिलने तक सफाई से दूर रहने का निर्णय ऐलान कर दिया है। नगर के सभी सफाई कर्मियों ने बाजार में सफाई का कार्य बंद कर दिया है। सफाई नहीं होने से मुख्य बाजार सहित गली मुहल्ले में कूड़े का अंबार लगा हुआ है। इधर कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन ने बताया कि मजदूरों के लंबित पड़े भुगतान को लेकर प्रक्रिया चल रही है नए साल को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है सफाई कर्मियों से भी बातचीत चल रही है। संभवत मंगलवार रात से सफाई व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।