Hindi NewsBihar NewsMunger NewsKharagpur Remembers Martyr KC Surendra Babu on January 5

केसी सुरेंद्र बाबू की शहादत दिवस की तैयारी पूरी

खड़गपुर थाना परिसर में 5 जनवरी को केसी सुरेंद्र बाबू की शहादत दिवस मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में प्रतिमा पर माल्यार्पण, दो मिनट का मौन और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देने का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 4 Jan 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on

हवेली खड़गपुर। निज संवाददाता आगामी 5 जनवरी को खड़गपुर थाना परिसर में केसी सुरेंद्र बाबू की शहादत दिवस मनाने को लेकर सारी तैयारी पूरी कर गई। जनकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि शहीद दिवस पर कार्यक्रम दिन के ग्यारह बजे से आरंभ होगा। दिन में प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा। वहीं, पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। शाम के वक्त प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी। शहादत दिवस को लेकर तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र बाबू के आदमकद प्रतिमा का रंग रोगन कराया गया है। कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम में जिला व अनुमंडल प्रशासन के अलावे कई गणमान्य भाग लेंगे। बताते चलें कि पांच जनवरी को ही भीम बांध के रास्ते में नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग विस्फोट कर तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र बाबू सहित पांच पुलिस कर्मियों की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। जिसमें चालक मु. इस्लाम, आरक्षी ओम प्रकाश गुप्ता, अब्दुल कलाम, शिव कुमार राम, ध्रुव ठाकुर आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें