बैठक में 171 योजनाओं के टेंडर पर बनी सहमति
खड़गपुर नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने वार्डों की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने नलजल योजना के पानी की अनुपलब्धता और विकास कार्यों पर कार्रवाई की जानकारी मांगी। नगर परिषद ने 171...
हवेली खड़गपुर। नगर परिषद खड़गपुर की सामान्य बोर्ड की बैठक शनिवार को नगर परिषद अध्यक्ष प्रभु शंकर की अध्यक्षता में हुई। पार्षदों नें अपने-अपने वार्डों के समस्याओं से अवगत कराया और त्वरित निदान करने की मांग की। पार्षदों ने कहा कि नगर क्षेत्र के अधिकांश वार्डो में अभी भी नलजल योजना का पानी नगर वासियों को नहीं मिल पा रहा है। खड़गपुर नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में कुल 171 योजनाओं के लिए टेंडर निकाले जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही इन सभी योजनाओं के प्राक्कलन एक बार फिर नए सिरे से तैयार करने पर भी सहमति बनी। जबकि कई वार्ड पार्षदों ने विगत बैठक में विकास को लेकर लिए गए निर्णय पर अबतक क्या कार्रवाई हुई है, इसकी जानकारी मांगी तो बैठक के दौरान ही हो हंगामा होने लगा। बैठक में उपमुय पार्षद दीपक कुमार, वार्ड पार्षद पूजा कुमारी, श्यामसुंदर दास ,रफत जहां, विपिन कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।