Hindi NewsBihar NewsMunger NewsKharagpur Municipal Council Approves 27 Development Projects Worth 3 62 Crore

नगर परिषद में 3 करोड़ 62 लाख की लागत से 27 योजनाओं का कार्य होगा प्रारंभ

खड़गपुर नगर परिषद के नए बोर्ड का गठन हुए 18 महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई विकास योजना नहीं हुई थी। हाल ही में कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन ने 25 वार्ड में 3.62 करोड़ की लागत से 27 योजनाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 10 Dec 2024 12:53 AM
share Share
Follow Us on

हवेली खड़गपुर । निज संवाददाता खड़गपुर नगर परिषद के नए बोर्ड के गठन हुए करीब 18 माह पूरा होने को है। इस 18 माह में एक भी विकास योजना का कार्य नगर परिषद के 25 वार्ड में नहीं हो पाया था। कभी वार्ड पार्षदों का अधिकारियों के साथ तालमेल का अभाव तो कभी आवंटन का अभाव तो कभी आपसी खींचातानी के वजह से नए बोर्ड गठन के बाद भी विकास कार्य नहीं होने से नगर वासी नव नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों से नाराज चल रहे थे। लेकिन हाल ही में नए कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन ने सभी समस्याओं का निष्पादन कर दिया। पिछले सप्ताह ही नगर के 25 वार्ड में 3 करोड़ 62 लाख की लागत से कुल 27 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है।

हालांकि अभी चयनित संवेदक को वर्क आर्डर का एग्रीमेंट नहीं हो पाया है। एक सप्ताह के अंदर वर्क आर्डर मिल जाने की उम्मीद कार्यपालक पदाधिकारी ने जताई है। जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन ने बताया कि कुल 27 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इसमें लगभग 3 करोड़ 62 लाख की राशि खर्च होगी। राशि की भी कमी नहीं होगी। एक सप्ताह के अंदर सभी 27 योजनाओं का काम शुरू कर नगर वासियों के जन समस्याओं का निदान कर उनकी नाराजगी भी समाप्त कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें