Hindi NewsBihar NewsMunger NewsKharagpur Council Resumes Sanitation Services After 5-Day Strike by Workers

समय पर भुगतान दिलाने के भरोसे पर काम पर लौटे सफाई कर्मी

हवेली खड़गपुर में सफाई कर्मचारियों की 5 दिनों की हड़ताल के बाद नगर परिषद ने उनकी मांगें मान ली हैं। कर्मचारियों ने नियमित वेतन और पीएफ कटौती के आश्वासन के बाद काम पर लौटना शुरू किया। पिछले 5 दिनों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 3 Jan 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on

हवेली खड़गपुर। निज संवाददाता पांच दिनों की हड़ताल के बाद आखिर कर नगर परिषद प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों की मांगों को मान लिया। इसके साथ ही गुरूवार को सफाई कर्मचारियों ने कामकाज शुरू कर दिया। लगातार पांचवें दिन से सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद परिसर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह बंद कर दी थी। इसी बीच चेयरमैन प्रभु शंकर उपमुख पार्षद दीपक कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन के साथ कर्मचारियों की बात चीत हुई एवं सफाई मजदूर को यह आश्वासन दिया गया कि उनका समय पर नियमित वेतन भुगतान के अलावा की गई पीएफ की कटौती भी समय पर उनके खाते में दी जाएगी तब जाकर सफाई कर्मी माने और गुरुवार की सुबह 10:00 बजे से अपने काम पर लौट पड़े।

पिछले 5 दिनों से शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह बंद था, जिस कारण नगर के मुख्य बाजार सहित सभी 25 वार्डों में गंदगी का अंबार लग गया था। शहर में 5 दिनों से पूरी तरह सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गई थी। सफाईकोमियो का कहना था कि बार-बार प्रताप एजेंसी द्वारा हम लोगों को समय पर भुगतान नहीं किया जाता है। उसके बावजूद इनके खिलाफ किसी भी तरह की विभाग द्वारा करवाई नहीं की जाने से हम सफाई कर्मियों को हड़ताल पर जाना मजबूरी बन गई है।

उधर मुख्य पार्षद प्रभु शंकर ने बताया कि सफाई कर्मियों को आश्वासन दिया गया है कि उन्हें किसी भी प्रकार की भुगतान में परेशानी नहीं होगी। ऐसे लापरवाह संवेदक को हटाए जाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को भी आग्रह किया जा रहा है। सफाई कर्मियों को पूरी विश्वास दिलाया गया कि उनका ख्याल रखा जाएगा तब जाकर कम पर लौटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें