साइंस, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन
। शनिवार को नगर के सिटी प्राइड एकेडमी में साइंस, आर्ट एंड क्राफ्ट इग्जीविशन का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को नगर के सिटी प्राइड एकेडमी में साइंस, आर्ट एंड क्राफ्ट इग्जीविशन का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा एवं एसआई कीर्ति कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा और एसआई कीर्ति कुमारी ने विद्यालय की छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गए विज्ञान, कला और आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़े मॉडल का अवलोकन किया और मॉडल को देख उससे जुड़ी जानकारी ली और बच्चों के प्रयास की सराहना की। जूनियर और सीनियर वर्ग के साइंस, आर्ट, क्राफ्ट प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने सोलर एनर्जी, मिसाइल, जल संरक्षण, राम मंदिर, जल शोधन प्रक्रिया, दीपावली में सजावट से जुड़े आर्ट के मॉडल के साथ हिस्सा लिया। मनीष कुमार, प्रेमचंद्र के संयोजन एवं प्रधानाचार्य रविकांत चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित प्रदर्शनी का संचालन राखी सिंह कर रही थी। विज्ञान प्रदर्शनी सीनियर और जूनियर में जिया गुप्ता, दिव्य शर्मा प्रथम। नैना राज, राफिया तब्बसुम द्वितीय और आयत, वंश राज ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। कला प्रदर्शनी में आर्या और प्रियंका, आर्यन राज प्रथम। प्रज्ञा भारती, स्वाति कुमारी द्वितीय जबकि पीहू मिश्रा और आशिका रानी, विद्या कुमारी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इस मौके पर पिंकू कुमार यादव, प्रसन्नजीत कुमार, सुभाष शर्मा, मोहन प्रकाश सिंह, मनीष कुमार, गौतम कुमार,ध्रुव कुमार, निभा, प्रीति, प्रियंका, तरन्नुम, लक्ष्मी रानी, शायना, लक्ष्मी, मोनम, नेहा, निशा, सुप्रीता आदि समेत विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।