खगड़िया : बाढ़ में कटी सड़क का अधिकारी ने लिया जायजा
बाढ़ की तेज धारा में चौथम प्रखंड के दियारा इलाके में कटी सड़कों की जांच करने शुक्रवार को अधिकारियों की टीम पहुंची। एडीएम शत्रुंजय मिश्रा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने सहोरबा गांव में टूटी दो...
खगड़िया। एक प्रतिनिधि
बाढ़ की तेज धारा में चौथम प्रखंड के दियारा इलाके में कटी सड़कों की जांच करने शुक्रवार को अधिकारियों की टीम पहुंची। एडीएम शत्रुंजय मिश्रा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने सहोरबा गांव में टूटी दो सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोंगों से भी पूरी जानकारी ली। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम यादव, ग्रामीण संतशरण, वार्ड सदस्य राजेन्द्र राम ने अधिकारियों को बताया कि गांव में छह माह पूर्व ही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से पक्की सड़क का निर्माण किया गया था। इधर बाढ़ के पानी की तेज धारा में दो जगह सड़क कट गई। एक जगह पर कटाव की स्थिति उतपन्न हो गई है। जिस कारण कई घरों पर भी कटाव का खतरा हो गया है। बताया कि वहां तेज रफ्तार से बाढ़ की पानी के बहाव हो रहा है। इधर एडीएम ने इंजीनियरों को फ्लड फाइटिंग का कार्य कर लोंगों के घरों को कटाव से बचाने का निर्देश दिया। वहीं कटी सड़क को लेकर भी वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर मंत्रणा की। कटे सड़क के समीप आवागमन शुरू करने को लेकर भी निर्देश दिए गए। मौके पर बाढ़ प्रभावित लोंगों ने अधिकारियों को अपनी समस्या भी सुनाई। मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल गोगरी के कार्यपालक अभियंता कुलानंद यादव, सीओ दया शंकर तिवारी सहित, राजस्व कर्मचारी, संवेदक अंकित कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।