Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरKanwarania Marg started to resign from Bolbam s slogan

बोलबम के नारे से गूंजने लगा कांवरिया मार्ग

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कल से शुरू हो रहा है। कांवरियों का चलना शुरू हो गया है। कच्ची कांवरिया पथ पर रोशनी के लिए बिजली विभाग की ओर से लाइट नहीं लगायी गई है। पथ निर्माण विभाग द्वारा पथ पर बालू का...

हिन्दुस्तान टीम मुंगेरTue, 16 July 2019 12:35 AM
share Share

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कल से शुरू हो रहा है। कांवरियों का चलना शुरू हो गया है। कच्ची कांवरिया पथ पर रोशनी के लिए बिजली विभाग की ओर से लाइट नहीं लगायी गई है। पथ निर्माण विभाग द्वारा पथ पर बालू का छिड़काव मानक के अनुरूप नहीं किया गया है। तीन इंच की जगह मुश्किल से मात्र एक इंच बालू का छिड़काव कर समतलीकरण कर खानापूर्ति की गई है। सड़क के दोनों किनारे एक फीट तक फिलिंग का कार्य नहीं किया गया है। जिसके कारण अधिक वर्षा होने पर बालू पथ से नीचे चला जाएगा और कीचड़ एवं फिसलन से कांवरियों को परेशानी होगी। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा शौचालय, चापाकल, झरना के कार्य का अंतिम रूप तो दे दिया गया है लेकिन शाहकुंड मोड़ एवं चाफा मोड़ में शौचालय की टंकी मरम्मत नहीं करयी गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिवाकर सिंह ने बताया कि मंगलवार से शिविर चालू कर दिया जाएगा। प्रत्येक अस्थाई स्वास्थ्य शिविर में तीन शिफ्ट में 24 घंटे डॉक्टर एवं एएनएम और पारा मेडिकल कर्मी रहेंगे।

मेला का उद्घाटन आज : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन मंगलवार को डीएम राजेश मीणा कमरांय कच्ची कांवरिया पथ पर करेंगे। यह जानकारी उपेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कांवरिया तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कच्ची कांवरिया पथ पर सारी तैयारियां अंतिम चरण में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें