Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरJunSeva and Amarnath Express will run via Munger

मुंगेर होकर चलेंगी जनसेवा और अमरनाथ एक्सप्रेस

पूर्व रेलवे मालदा ने भागलपुर से जमालपुर किउल भाया चलने वाली दो ट्रेनों को भाया मुंगेर रेल गंगाब्रिज होकर डाइवर्ट करने का आदेश दिया है, वहीं जमालपुर स्टेशन से टिकट बुकिंग आज से बंद कर दिया...

हिन्दुस्तान टीम मुंगेरFri, 26 Oct 2018 12:41 AM
share Share

पूर्व रेलवे मालदा ने भागलपुर से जमालपुर किउल भाया चलने वाली दो ट्रेनों को भाया मुंगेर रेल गंगाब्रिज होकर डाइवर्ट करने का आदेश दिया है, वहीं जमालपुर स्टेशन से टिकट बुकिंग आज से बंद कर दिया जाएगा।

अब भागलपुर से जनसेवा और अमरनाथ एक्सप्रेस रतनपुर, जमालपुर, मुंगेर, बेगूसराय व बरौनी होकर चलेंगी। यह जानकारी स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेनों का टाइम टेबल अभी नहीं आया है, लेकिन इसकी जमालपुर में बुकिंग बंद करने का आदेश दिया गया है। शुक्रवार से बुकिंग नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रेनें कब से डाइवर्ट कर चलाया जाएगा। लेकिन बुकिंग बंद से संभावना है कि शुक्रवार से ही ट्रेनों को मुंगेर होकर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जमालपुर का जिक्र किया गया है। ट्रेनें जमालपुर आकर मुंगेर की ओर जाएगी या फिर रतनपुर से दौलतपुर वाईलेग से सीधे मुंगेर जाएगी। यह भी पत्र में स्पष्ट नहीं है। अब शुक्रवार को ही और जानकारी मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें