डेढ़ लाख आबादी, 150 करोड़ खर्च, फिर भी जमालपुरवासी प्यासे
जमालपुर में जलापूर्ति योजना विफल हो रही है। 150 करोड़ की राशि खर्च होने के बावजूद 11 वार्डों में पानी की कमी है। जलस्तर गिरने लगा है और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 15 एमएलडी है जबकि 21 की आवश्यकता...

जमालपुर। इम्तेयाज आलम लौहनगरी जमालपुर में जलापूर्ति योजना दम तोड़ रही है। करीब डेढ़ लाख की आबादी पर अबतक 150 करोड़ राशि सूबे की सरकार ने खर्च की है, फिर भी 11 वार्डो में पानी के लिए हाहाकार मचा है। जबकि अभी प्रखंड गर्मी आना शेष है। लेकिन अभी से जलस्तर नीचे जाने लगा है। आबादी के अनुसार जमालपुर के ईस्ट कॉलोनी स्थित बियाडा जमीन की वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की कैपेसिटी बहुत कम है। यही कारण है घर-घर, जल-नल योजना अबतक सफलीभूत नहीं हो पाया है।
जमालपुर जलापपूर्ति योजना अबतक
सूबे की सरकार ने जमालपुर जलापूर्ति योजना 2007-08 में डीपीआर तैयार की थी। वर्ष 2011 में करीब 29 करोड़ से ईस्ट कॉलोनी स्थित डीजल शेड के निकट वार्ड संख्या 15 में बियाडा की जमीन पर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण निर्माण किया। नप वार्ड संख्या 15, 6, 31 और 28 में ओवरहेड टैंक (ओएचटी) निर्माण हुआ। पूर्वी भाग और पश्चिमी भाग के लिए 200 स्टैंड पोस्ट के निर्माण किया। वर्ष 2016 में रेलवे से एनओसी नहीं मिलने से पानी पश्चिमी भाग में नहीं पहुंच सका था, वहीं 2020 में इस योजना को केंद्र सरकार की अमृत मिशन योजना से जोड़ दिया गया तथा 58 करोड़ रुपए की राशि लगाकर स्टैंड पोस्ट के जगह हर होल्डिंग धारकों के घरों तक पानी पहुंचाने की मंजूरी दी गयी।
वर्ष 2021/23 में रफ्तार पकड़ी। नयागांव, मुंगरौड़ा में आधी आबादी को पानी सप्लाई दी गयी। वहीं वर्ष 2023 जनवरी में शहर के पश्चिमी भाग की केशोपुर, फरीदपुर, फुलका सहित एक दर्जन वार्ड तक पानी पहुंचाया गया। जबकि बड़ी केशोपुर, वलीपुर, सदर बाजार, दरियापुर, रामपुर, दौलतपुर, आशिकपुर, लक्ष्मणपुर, रामचंद्रपुर आदि मोहल्लों की कुल 11 वार्डों में अब तक न तो पानी सप्लाई सुचारू रूप से किया और न ही कनक्शन किया गया। गौतरलब है कि शहर में मात्र 4 ओवरहेड टैंक है। जबकि फुलका, लक्ष्मणपुर, रामचंद्रपुर, सदर बाजार, दौलतपुर और आशिकपुर क्षेत्रों में 6 ओवरहेड टैंक की जरूरत है। एजेंसी के द्वारा इन सभी क्षेत्रों में अलग से 600 फीट डीप बोरिंग एवं पंप हाउस निर्माण हेतु मांग की गई है, बुडको के द्वारा पूर्व निर्धारित 14,605 कनेक्शन घर/परिवार कराया गया है तथा कुल 21,979 कनेक्शन घर/परिवार कराए जाने का पुनरीक्षित प्राक्कलन किया है। शेष 7,374 कनेक्शन हेतु बुडको के द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए पत्राचार किया गया।
आबादी के अनुसार प्लांट की क्षमता है 15 एमएलडी है, परंतु 21 की जरूरत
नप वार्ड नंबर 12 के पार्षद साईं शंकर बताया कि जमालपुर जलापूर्ति योजना में जिंदल, बुडको और पीएचडी विभाग के हाथों में वर्तमान कमान है। जिला प्रशासन जमालपुर की वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन को बीते साल ही सौंप दी है। उन्होंने बताया कि नप जमालपुर में कुल 36 वार्ड है। तथा आबादी डेढ़ लाख है। प्रति व्यक्ति 140 लीटर जल खपत करता है। यानि 2 करोड़ 10 लाख लीटर अर्थात 21 एमएलडी की जरूरत है। लेकिन वर्तमान में जमालपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता मात्र 15 एमएलडी है।
प्रत्येक वार्डों की प्याऊ में लगाया जाएगा एक्वागार्ड वाटर कूलर
नप बोर्ड जमालपुर की बजट बैठक में पार्षदों ने सर्वसम्मति से शहरी क्षेत्र के भी प्याऊ में एक्वागार्ड वाटर कूलर मशीन लगाने का निर्णय सामूहिक रूप से पारित किया था। तथा अब नप प्रशासन कुल 60 प्याऊ में मशीन लगाने की कवायद तेज कर दी है। मई-जून तक मशीनें लगा दी जाएंगी। वहीं जहां प्याऊ खराब व बंद है उसे मरम्मत करने सहित डीप बोरिंग करने की कोशिश की जाएगी।
पार्वती देवी, मुख्य पार्षद, नप जमालपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।