Hindi NewsBihar NewsMunger NewsJamalpur Station s Catering Services Set to Reopen Under Amrit Bharat Scheme

अप्रैल माह में चालू होगा जमालपुर स्टेशन की बंद पड़े कैटरिंग स्टॉल, कवायद तेज

जमालपुर स्टेशन को 34 करोड़ रूपये की लागत से रीमॉडलिंग की जा रही है। यात्रियों की सुविधाओं का घोर अभाव है, खासकर शुद्ध भोजन की व्यवस्था नहीं है। रेलवे कैंटिन पिछले 7 साल से बंद है। आईआरसीटीसी को कैंटिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 8 April 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
अप्रैल माह में चालू होगा जमालपुर स्टेशन की बंद पड़े कैटरिंग स्टॉल, कवायद तेज

जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन मॉडल स्टेशन जमालपुर को 34 करोड़ रूपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन स्कीम की तहत रीमॉडलिंग करने में जुटा है। लेकिन यहां यात्रियों की सुविधाओं का घोर अभाव आज भी है। खासकर, स्टेशन के प्लेटफार्म पर शुद्ध भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है। बीते 7 साल से स्टेशन की रेलवे कैंटिन (एक्सप्रेस फूड सर्विस) बंद पड़ी है। हालांकि इसबार रेल प्रशासन ने इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम कॉपरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) को रेलवे कैंटिन चालू कराने का आदेश दिया है। इसके लिए आइआरसीटी विभाग की ओर से पुन: ई-टेंडर प्रक्रिया निकाली गयी है। ताकि आने वाले महीनों में कांवरियों और यात्रियों की सुविधाएं जल्द से जल्द बहाल की जा सके। गौरतलब है कि जमालपुर स्टेशन से प्रतिदिन करीब 100 गाड़ियों गुजरती है। इसमें हजारों यात्री स्टेशन के प्लेटफार्म पर उतरते हैं। उन्हें नाश्ता और भोजन नहीं मिल पाता है। जमालपुर स्टेशन पर आईआरसीटीसी द्वारा स्थापित की गयी एक्सप्रेस फूड सर्विस रेलवे कैंटिन की मियाद 2018 में ही समाप्त हो गयी थी। मियाद समाप्त होने के बाद कई वर्षो तक यानि वर्ष 2019, 2021, 2022 और 2023 में टेंडर निकाली गयी। लेकिन स्टेशन की रेलवे कैंटिन की मासिक किराया और कई की शर्ते सहित परिसर की इंफ्रास्ट्रक्चर में कमी के कारण अमुमन रेलवे संवेदक ने टेंडर फार्म भरने से इंकार करता आया है।

बंद पड़े कैटरिंग स्टॉल इसी माह होगा चालू, टेंडर प्रक्रिया में जुटा है प्रशासन

जमालपुर स्टेशन पर कुल 6 कैटरिंग स्टॉल है। तथा यहां यात्रियों को खाने-पीने की ड्राई फूड, कोल्डिंग और पानी की सुविधा मिल दी जाती रही है। लेकिन चार माह से तीन स्टॉल बंद कर दी गयी है। इधर, सोमवार को पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने तीनों कैटरिंग स्टॉलों को चालू कराने की कावयद तेज कर दी है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया निकाली जा रही है। सबकुछ ठीक रहा तो इसी माह तीनों स्टॉल चालू कर दिया जाएगा। फिलहाल प्लेटफार्म संख्या एक पर एएच व्हीलर एंड को मल्टीपर्पस बुक स्टॉल और कुरियो स्टॉल और प्लेटफार्म नंबर दो पर एक चालू है। जबकि प्लेटफार्म नंबर एक पर ही मियाद पूरी होने के बाद मॉडलर कैटरिंग और कैटरिंग स्टॉल का शटर डाउन हो गया है। वहीं प्लेटफार्म संख्या दो-तीन पर भी एक बंद पड़ी है।

क्या कहते हैं अधिकारी

अप्रैल माह में बंद पड़े सभी कैटरिंग स्टॉलों को चालू कर दिया जागएा। वहीं रेलवे कैंटिन के लिए आइआरसीटीसी विभाग की ओर से ई-टेंडरिंग की जा रही है। ताकि मई-जून में प्रथम चरण का री-मॉर्डलिंग कार्य अमृत भारत योजना के तहत संपन्न के साथ ही यहां फूड प्लाजा जैसी सुविधा बहाल की जाएगी।

एसके प्रसाद, एडीआरएम, पूर्व रेलवे मालदा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें