देश में ऑपरेशन सिंदूर है जारी, रेल क्षेत्रों में हाई अलर्ट रहे जवान व पदाधिकारी: एसआरपी
जमालपुर के एसआरपी कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षात्मक गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसआरपी रमण कुमार चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और रेल क्षेत्र में हाई अलर्ट है। गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती...

जमालपुर, निज प्रतिनिधि। रेल जिला जमालपुर के एसआरपी कार्यालय में गुरुवार को मासिक अपराध समीक्षात्मक गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता एसआरपी रमण कुमार चौधरी ने की, तथा संचालन रेल डीएसपी जमालपुर मनीष आनंद एवं किऊल डीएसपी एजाज हाफिज मनी ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में रेल जिला क्षेत्र के विभिन्न थानाध्यक्षों व मुख्यालय पदाधिकारियों के साथ अप्रैल माह की मासिक क्राइम समीक्षात्मक बैठक की गयी है। मौके पर एसआरपी रमण कुमार चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभियान जारी है। देश की बॉडर्र पर तनाव की स्थिति है, वहीं आतंकियों की नींद उड़ी है। ऐसे में रेल क्षेत्र में हाई अलर्ट है।
हमें ट्रेनों, स्टेशनों में विशेष गश्ती अभियान जारी रखनी है। ताकि शराब माफियाओं, बदमाशों और संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी में विभिन्न विद्यालयों में गर्मी छुट्टी भी होने वाली है। बच्चे व अभिभावक हिल स्टेशनों के लिए रवाना होंगे। इससे ट्रेनों व स्टेशनों पर भीड़ बढ़ेंगी। इसलिए यात्रियों की अत्याधिक भीड़ में विधि-व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत है। हर जाने और आने वाले यात्रियों की भारी भरकम सामानों की जांच करें। खासकर, पिट्टू बैग लेकर उतरने वालों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि अत्याधिक भीड़ का लाभ उठाकर नशाखुरानी गिरोह सफल हो जाते हैं। वहीं चोर, उचक्के और बदमाश भी यात्रियों के सामान ले उड़ाने के फिराक में रहते हैं। उन्होंने सीसीटीएनएस सिस्टम का सदपयोग समय पर करने तथा किसी भी थाने में नया एफआइआर दर्ज होते ही 24 घंटे के अंदर अपलोड करने पर भी जोर दिया। वहीं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर संभावित कार्रवाई करने आदेश दिया। मौके पर जमालपुर के अंचल निरीक्षक सुदीन राम, झाझा के रेल अंचल निरीक्षक प्रमीला, प्रभारी हिन्दी शाखा जमालपुर की आरती कुमारी सहित अन्य मौजूद थे। इधर, भागलपुर कांड संख्या 79/25 दिनांक 22 अप्रैल 25 में विभिन्न रेल पदाधिकारियों व जवानों ने काफी इमानदारी पूर्वक लगनशील के साथ कांड का निष्पादन व उद्भेन किया। इसपर एसआरपी ने सभी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में जमालपुर व किऊल के डीएसपी मनीष आनंद व एजाज हाफिज मनी, अपराध प्रचावक राहुल सहित अन्य शामिल थे। 11 विषयों पर निर्देश का करें अनुपालन एसआरपी ने कुल 11 विषयवार बिन्दुओं पर भी जोर डाला, तथा कहा कि सीसीटीएनएस समय पर क्रियांवित करें, बरामद व विमुक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द करें, नशाखुरानी गिरोह का दस वर्षों का रिकॉड पर गतिविधियां पर कार्रवाई, लंबित सभी कांडों का जल्द निष्पादन, कुर्की-जब्ती व वारंटी पर कार्रवाई, महिला हेल्थ डेस्क पर संबंधित कार्रवाई, आगामी त्योहारों व विश्व श्रावणी मेला को लेकर सुरक्षात्मक कदम उठाए, नए कानून साझा करने, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विशेष सुरक्षात्मक कार्रवाई करें, तीन नए कानून का अनुपालन करें, जीरो एफआईआर पर 48 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज करें सहित अन्य विषयों पर जोर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।