Hindi NewsBihar NewsMunger NewsJamalpur s Water Supply and Sewage Treatment Project Gets Green Light

जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में 5 नए ओवरहेड टैंक व 2 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का बनेगा डीपीआर: डीएम

जमालपुर में पेयजल आपूर्ति योजना और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण शुरू होगा। पटना की सर्वे टीम ने रिपोर्ट सौंपी, जिससे 5 नए ओवरहेड टैंक और 2 सीवरेज प्लांट के लिए डीपीआर तैयार किया जाएगा। विधायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 15 Jan 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on

जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर के किसानों और शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में बीते 15 वर्षों से अटकी पेयजल आपूर्ति योजना को जहां पंख लगेगा, वहीं शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निर्माण होगा। मंगलवार को पटना की तीन सदस्यीय सर्वे टीम ने मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और बुडको परियोजना निदेशक मनोज कुमार को इस दिशा में अपनी सर्वे रिपोर्ट सौंपी है। अब जमालपुर में 5 नए ओवरहेड टैंक व 2 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का डीपीआर तैयार करने में जिला प्रशासन जुटेगा। इस बावत मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि डीपीआर तैयार करने के पूर्व जमालपुर क्षेत्र में जमीन चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए नप प्रशासन और अंचल अधिकारी की टीम शहर में भ्रमण कर स्थलों का चयन कार्य में जुटेंगे। जमीन स्थलों का चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद करोड़ों का प्रोजेक्ट तैयार के लिए डीपीआर तैयार किया जाएगा। और इसका अप्रूवल के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना को भेजा जाएगा। विभाग से स्वीकृति मिलते ही इसी साल प्रोजेक्ट पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

वाटर सप्लाई व सीवरेज का जमीन स्थल संभावित

पटना की सर्वे टीम के कंपनी मुख्य डिजाइनर नवनीत कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर मो. शराफत हुसैन, अभियंता अभिषेक कुमार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वाटर सप्लाई के तहत नप जमालपुर के वार्ड नंबर 2 स्थित आशिकपुर के महादलित बस्ती, वार्ड नंबर 8 स्थित गांधी पुस्तकालय के निकट, वार्ड नंबर 30 स्थित ब्रह्मस्थान के निकट, वार्ड 34 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के निकट, वार्ड नंबर 36 स्थित लक्षमणपुर में स्थलों का प्रस्तावित चयन किया गया है। वहीं सीवरेज प्लांट के लिए कुल 9 स्थानों में वार्ड नंबर 1 स्थित गायत्री मंदिर के निकट, वार्ड नंबर 3 स्थित आशिकपुर दुर्गा स्थान के निकट, वार्ड नंबर 8 स्थित रेलवे इंटर कॉलेज के निकट, वार्ड नंबर 24 स्थित आनंदमार्ग आश्रम के निकट, वार्ड नंबर 34 स्थित कुशोसाव पुल के निकट, वार्ड नंबर 36 स्थित लक्षमणपुर में स्थलों का प्रस्ताव दिया गया है। इसके अलावा दो स्थान ईस्ट व वेस्ट रेलवे लाइन भी चिन्हित किया गया है।

जमालपुर विधायक ने की थी पहल की शुरुआत, अब जमीनी कार्य शुरू

जमालपुर के विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने जलापूर्ति योजना को नप के 36 वार्डो तक पहुंचाने तथा हर घर जल-नल योजना से जोड़ने के अलावा शहरी क्षेत्र के दूषित जल को ट्रीटमेंट कर खेतों तक पहुंचाने की पहल पर अब कवायद तेज हो गयी है। इधर, पार्षद साईं शंकर ने बताया कि जिन पांच स्थानों पर ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जाना है। उनका स्थलों का प्रस्तावित जमीन का रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी गयी है। इस ओवरहेड टैंक और डीप बोरिंग से जलापूर्ति संभव होगी, तथा वार्ड संख्या 1, 2, 3, 7, 8, 9, 11, 12, 18, 33, 34, 35 एवं 36 के वार्डवासी लाभांवित होंगे। हालांकि वर्तमान में कुल13 वार्डों में पानी के लिए आज भी समस्याएं बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें