जमालपुर की जर्जर सड़कें फिर से बनेंगी
जमालपुर के लिए अच्छी खबर है कि दिसंबर में शहर की जर्जर सड़कों का निर्माण शुरू होगा। नगर परिषद ने सभी बाधाएं दूर कर दी हैं। जलापूर्ति योजना के तहत घर-घर कनेक्शन का काम इस महीने पूरा होगा। गणापति कंपनी...
जमालपुर। जमालपुर वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। दिसंबर माह में शहर की जर्जर सड़कें फिर से बनेंगी। नगर परिषद जमालपुर प्रशासन ने सड़क निर्माण में आई सभी बाधाएं दूर कर ली हंै। इधर, नप मुख्य पार्षद पार्वती देवी और नप एग्जीक्यूटिव विजयशील गौतम ने सशक्त स्थाई समिति, पार्षदों सहित अन्य के साथ बैठक में सड़क निर्माण जल्द शुरू कराने पर विचार-विमर्श किया। नप मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने कहा कि सड़क निर्माण में तकनीकी कारणों से कई बाधाएं थीं, लेकिन अब सभी बाधाएं दूर कर ली गयी हैं। दिसंबर के प्रथम सप्ताह से जुबलीवेल चौक से सदर बाजार, भारत माता चौक से कारखाना गेट संख्या छह की सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। वहीं नयागांव- मुंगरौड़ा की सड़क निर्माण में अब नए संवेदक से एकरारनामा होगा। एग्जीक्यूटिव विजशील गौतम ने कहा कि नयागांव मुंगरौड़ा सड़क निर्माण के लिए पुन: निविदा निकाली जाएगी। वहीं सदर बाजार सड़क निर्माण में पूर्व से चयनित संवेदक से एग्रीमेंट होना है। ये दोनों कार्य चार दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इससे पूर्व जलापूर्ति योजना के तहत घर-घर पाइप कनेक्शन कार्य पूरा होना है। जबतक पाइप को लेकर खुदाई समाप्त नहीं होता, तबतक सड़क निर्माण में संवेदक को परेशानी होगी। मौके पर नप सशक्त स्थाई समिति सदस्य आलोक कुमार, कैलाश सिंह, अमित कुमार, पार्षद साईं शंकर, मंच के मुरारी प्रसाद, समाजसेवी कन्हैया सिंह, विपिन सिंह, नप के प्रेम शंकर सहित अन्य मौजूद थे।
घर-घर जलापूर्ति का काम इसी महीने होगा पूरा: जमालपुर जलापूर्ति योजना के तहत जुबलीवेल से सदर फांड़ी होकर भारत माता चौक से छह नंबर गेट तक छुटे हुए 650 घरों में पानी का कनेक्शन देना था। बुडको (बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉपोरेशन लिमिटेड) ने गणापति कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी थी। अगस्त माह से घर-घर कनेक्शन शुरू किया गया। सितंबर माह से पर्व-त्योहारों के कारण कनेक्शन कार्य रोका गया। अब पुन: सड़कों की खुदाई और पाइप कनेक्शन कार्य शुरू कर दिया है। अबतक 250 कनेक्शन कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष कार्य इसी माह में पूरा किया जाएगा।
कोट: सोमवार से गणापति कंपनी की और दो अतिरिक्त टीम सड़कों पर उतरेंगी। सदर फांड़ी से सदर बाजार के राम जानकी मंदिर तक कनेक्शन का काम पूरा कर लिया जाएगा। कनेक्शन कार्य पूरा होने के बाद ही सड़कों का निर्मार्ण कार्य भी प्रारंभ किया जायेगा। -कामेश्वर प्रसाद, एग्जीक्यूटिव, बुडको
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।