Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरJamalpur Residents Demand Action Against Municipal Negligence Over Water and Road Issues

लौहनगरी जमालपुर में कुव्यवस्था का जिम्मेवार नप प्रशासन,

जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर में व्याप्त कुव्यवस्था दूर करने सहित जमालपुर नगर परिषद

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 16 Sep 2024 06:35 PM
share Share

जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर में व्याप्त कुव्यवस्था दूर करने सहित जमालपुर नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही को लेकर एक बैठक सोमवार को बराट चौक स्थित साईं ऑप्टीकल परिसर में वार्ड पार्षदों, पूर्व पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधियों ने की है। तथा सामूहिक निर्णय लिया गया कि सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट और सफाई को लेकर शहरवासियों के साथ सड़कों पर उतरेंगे। इसके लिए नप के एग्जीक्यूटिव विजयशील गौतम को 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया है। अगर व्यवस्था में सुधार को लेकर पहल नहीं हुई तो 18 सितंबर को नप बोर्ड की मासिक बैठक में ही विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। मौके पर पार्षद साईं शंकर ने कहा कि आज शहर की दुर्दशा नप प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता के कारण बनी हुई है। नप के 36 में मात्र 22 वार्ड में ही आंशिक रूप से जलापूर्ति की जा रही है। वो भी दूषित और गंदा पानी के साथ। वहीं जिंदल पाइप लाइन में बीते 15 दिनों से जल आपूर्ति बंद है। रेलवे लाइन के पश्चिम स्थित वार्ड में पानी नहीं पहुंचाया जा रहा है।

वार्ड पार्षद राकेश तिवारी सड़कों का निर्माण को लेकर नप प्रशासन टेंडर प्रक्रिया पूरी की, लेकिन इंजीनियर्स से अनुमति लेने में एग्जीक्यूटिव विजयशील गौतम ने देरी की। नतीजा यह है कि पूजा के पूर्व सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सकी। पार्षद कमल किशोर उर्फ पंकू पासवान ने कहा कि शहर में जल-जीवन हरियाली दम तोड़ चुकी है। वहीं जल जमाव से शहर को मुक्ति दिलाने में भी नप प्रशासन फेल है। हल्की बारिश में नाली का बरसाती पानी सड़कों पर छोटी तालाबनुमा शक्ल ले लेता है। पार्षद राकेश कुमार ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था भी नियमित नहीं है। मुख्य बाजार छोड़कर देखे तो अन्य वार्डो में गंदगी की भरमार है।

पूर्व पार्षद गौतम आजाद और पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि शहर में कई जगह जल जमाव की स्थिति बनी है। डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से लोग जुझ रहे हैं। नप प्रशासन ने अबतक न तो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया और न ही फॉगिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा कई वार्डो में स्ट्रीट लाइट महीनों से खराब पड़ी है। अब जरूरत है कि शहर की कुव्यवस्था दूर करने के लिए शहरवासियों को एकजुट होने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें