Hindi NewsBihar NewsMunger NewsJamalpur Railway Championship 2025 Kicks Off with Over 1000 Athletes

रेलकर्मियों व अधिकारियों के बीच आज से जमालपुर रेलवे चैंपियनशिप शुरू, तैयारी पूरी

जमालपुर स्पोर्टस एसोसियेशन के तत्वावधान में आज से जमालपुर रेलवे चैंपियनशिप 2025 का आयोजन शुरू हुआ। इसमें 36 टीमों के एक हजार महिला-पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले दिन एथलीट्स की प्रतियोगिताएं आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 13 Jan 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on

जमालपुर। निज प्रतिनिधि एक लंबे असरे के बाद फिर से रेल इंजन कारखाना प्रशासन की अगुवाई में जमालपुर स्पोर्टस एसोसियेशन के तत्वावधान में आज से स्थानीय जेएसए मैदान में रेलकर्मियों व अधिकारियों के बीच जमालपुर रेलवे चैंपियनशिप 2025 समारोहपूर्वक प्रारंभ किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में जमालपुर वर्कशॉप, पूर्व रेलवे डीजल शेड, एएनई ओपन लाइन और टीआरडी ओपन लाइन के करीब 36 टीम के एक हजार महिला-पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पहले दिन आज एथलीटस का आयोजन किया जाएगा। इसमें महिला के लिए 50 मीटर दौड़, लाइट, बॉल थ्रो, म्यजिकल चेयर, शॉटपुट थ्रो वहीं पुरुष के लिए 100 और 200 मीटर दौड़, शॉटपुट, स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जमालपुर रेलवे चैंपियनशिप में मुख्य रूप से मुख्य कारखाना प्रबंधक सह जेएसए अध्यक्ष वीपी वर्णवाल, जेएसए स्पोर्टस अधिकारी सौरभ कुमार, एसिस्टेंट स्पोर्टस अधिकारी भगवान चंद्र जेना, महासचिव प्रह्लाद राउत, क्रिकेट सचिव अविनाश कुमार, फुटबॉल सचिव प्रवीण शंकर सिंह, कबड्डी सचिव राजेश कुमार और महेश कुमार जुटे हैं। इधर, खेलकूद में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए रेलकर्मियों व अधिकारियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है।

13 जनवरी से 1 मार्च तक आयोजित होंगी खेलकूद प्रतियोगिता:

जेएसए के महासचिव प्रह्लाद राउत ने बताया कि आज एथलीटस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 15 जनवरी को रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता, 17 से 24 जनवरी तक फुटबॉल प्रतियोगिता, 27 से 31 जनवरी तक बॉलीवॉल प्रतियोगिता, 3 फरवरी से 7 फरवरी तक कबड्डी प्रतियोगिता और 10 फरवरी से 1 मार्च तक क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें