शंटिंग के दौरान वैगन बेपटरी, दीवार धराशाई
जमालपुर रेल इंजन कारखाने में शनिवार शाम शंटिंग के दौरान एक वैगन बेपटरी हो गई, जिससे सुरक्षा दीवार ढह गई और वहां के ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घटना में लाखों का नुकसान हुआ और ट्रेनों का परिचालन दो घंटे...

जमालपुर। रेल इंजन कारखाना जमालपुर में एक बार फिर हादसा हुआ है। शनिवार की देर शाम शंटिंग के दौरान वैगन बेपटरी हो गयी तथा कारखाना की सुरक्षा दीवार ध्वस्त करते हुए जहांगीरा बस्ती की ओर लटक गयी। दीवार ध्वस्त होते ही जोरदार टक्कर की अवाज सुनकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूत्रों ने बताया कि जमालपुर वर्कशॉप के एसएसवाई यार्ड में न्यू लाइन पर करीब 22 बॉक्सनएचएल वैगनों का शंटिंग कार्य किया जा रहा था। जहांगीरा बस्ती में ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इधर, आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश सपट सहित रेल अधिकारियों ने की टीम घटना स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को किसी तरह शांत किया। हालांकि इस दौरान रेल प्रशासन को लाखों का नुकसान हुआ है। इससे जमालपुर किऊल और भागलपुर रेलखंडों पर ट्रेनों का परिचालन करीब दो घंटे तक ठप रहा था। वहीं जमालपुर किऊल के बीच आउटर सिग्नल पर गरीबरथ और उसके पीछे राजधानी एक्सप्रेस एवं जमालपुर स्टेशन पर मालदा इंटरसिटी सहित अन्य गाड़ियां रुकी रही। इस घटना में जांच का आदेश दिया गया था, लेकिन अबतक कोई जांच की रिपोर्ट के तहत कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल ने कहा कि जमालपुर में एसएसवाई यार्ड में हुई बॉक्सन एचएल वैगन बेपटरी मामले को रेल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इस घटना की पूरी जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।