25 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
जमालपुर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 25 लीटर देसी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार तस्कर योगेंद्र यादव का पुत्र पंचम यादव है। इसके अलावा, दो पियक्कड़ भी गिरफ्तार हुए, जो शराब के नशे...
जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से 25 लीटर देसी शराब भी बरामद की है। गिरफ्तार तस्कर बड़ी गोविंदपुर निवासी योगेंद्र यादव का पुत्र पंचम यादव है। इस बाबत एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि तस्कर शराब बेचने के लिए शहर में आने वाला है। थाना के एसआई श्रवण कुमार की गश्ती टीम ने संबंधित इलाके में छापामारी की और शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
----------------------------------------------------
जमालपुर पुलिस के चढ़ा दो पियक्कड़
जमालपुर। निज प्रतिनिधि
आदर्श थाना जमालपुर पुलिस के हत्थे सोमवार की देर रात्रि में दो पियक्कड़ चढ़ गया है। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराकर गिरफ्तार किया है। इस बावत एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात फरीदपुर ओपी के समीप आलोक कुमार का पुत्र मनीष कुमार और हरि पाठक का पुत्र श्याम पाठक शराब की नशे में हंगामा कर रहा था। सूचना मिलने पर गश्ती टीम पहुंची और दोनों को पकड़ लिया। तथा मेडिकल कराकर समक्ष न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।