Hindi NewsBihar NewsMunger NewsJamalpur Municipal Council Prepares for 2025-26 Annual Budget with Ward Meetings

सभी वार्डों में 24 से 28 फरवरी तक वार्ड सभा होगी, तैयारी शुरू

जमालपुर नगर परिषद 2025-26 का वार्षिक बजट पेश करने की तैयारी में है। 24 से 28 फरवरी तक 36 वार्डों में वार्ड सभा आयोजित की जाएगी। पार्षद और वार्डवासी बैठकें कर समस्याओं को सूचीबद्ध करेंगे। पिछले साल का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 23 Feb 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
सभी वार्डों में 24 से 28 फरवरी तक वार्ड सभा होगी, तैयारी शुरू

जमालपुर। नगर परिषद जमालपुर प्रशासन ने वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश करने की तैयारी में जुट गया है। बजट के पूर्व नप के 36 वार्डों में वार्ड सभा 24 से 28 फरवरी तक आयोजित होगी। वार्ड सभा में संबंधित वार्ड पार्षदों की अध्यक्षता में होगी। नप प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त कर्मी भी मौजूद रहेंगे। नप प्रशासन ने इससे संबंधित एक पत्र भी जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि जिन वार्डों में विकास कार्य रुके हैं तथा जहां समस्याएं हैं, वहां के पार्षद व वार्डवासियों से अवगत होकर दूर करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही वार्षिक बजट में शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि नप प्रशासन ने वर्ष 2024-25 में कुल 134.58 करोड़ का वार्षिक बजट पेश किया था, तथा इसमें 5.13 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा भी दर्शाया था। उक्त बजट में शहरी गरीबों को लिए बहुमंजिला इमारत, डिलक्स शौचालय, सड़क, नाला, सामुदायिक सहित विषयों पर मुहर लगी थी। लेकिन इसमें अधिकांश कार्य पूरे नहीं हो पाए हैं।

समस्याओं को सूचीबद्ध करने में जुटे सभी पार्षद: नप जमालपुर के वार्षिक बजट 2025-26 पेश होने पूर्व विभिन्न वार्डो में पार्षद व वार्डवासी बैठकें कर अपने क्षेत्र की विकास कार्य सहित समस्याएं सूचीबद्ध करने में जुट गए हैं। शनिवार को वार्ड नंबर 12 में वार्डवासियों के साथ पार्षद साईं शंकर ने बैठक की तथा समस्याओं को सूचीबद्ध कर नप के कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम को सौंपा और बजट में शामिल करने की मांग की। साईं शंकर ने बताया कि जमालपुर स्टेशन रोड में अबतक एक भी एलईडी लाइट नहीं लगायी गयी है। ताराचंद गली एवं डीह जमालपुर की सड़कें जर्जर हैं। वार्ड संख्या 12 के लोगों को अबतक शहरी जलापूर्ति योजना से पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं किए जाने के कारण सदर बाजार क्षेत्र में हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न होती है। सदर बाजार स्थित सब्जी मंडी स्थल पर मल्टी स्टोरेज सुपरमार्केट का निर्माण कराने की मांग की गयी। इधर, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार, पार्षद आलोक कुमार, कैलाश सिंह, सुदेश मंडल, जुम्मन आलम सहित अन्य ने भी वार्ड सभा की तैयारी को लेकर बैठक की है।

कोट: वर्ष 2025-26 बजट पेश होने के पूर्व वार्डों की समस्याओं से अवगत होना जरूरी है। इसके लिए प्रत्येक वार्ड में वार्ड सभा का आयोजन संबंधित वार्ड पार्षदों की अध्यक्षता में होगी। जिससे कि वार्ड की समस्याओं को दूर किया जा सके। साथ ही वार्ड के लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिल सके।-पार्वती देवी, मुख्य पार्षद, नप जमालपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें