आज से जमालपुर खगड़िया डेमू पैसेंजर ट्रेन मानसी तक चलेंगी, विस्तारीकरण
मांग, हुई पूरी मुंगेर सदर प्रखंड की तीन पंचायतों के हजारों यात्रियों को होगी सहूलियत: विधायक मुंगेर जमालपुर के यात्रियों के लिए अच्छी खबर जमालपुर।
जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर मुंगेर रेलखंड पर दौड़ लगा रही ट्रेन नंबर 03474/73 जमालपुर खगड़िया जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन आज से मानसी तक विस्तरीकरण किया जाएगा। ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ईसीआर) और ईस्टर्न रेलवे (ईआर) ने संयुक्त रूप से नोटिफिकेशन जारी कर घोषणा की है। हालांकि ट्रेन का टाइम टेबल में कुछ बदलाव भी किया गया है। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दी है। उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 03474/03473 जमालपुर-खगड़यिा-जमालपुर डीएमयू पैसेंजर का विस्तार मानसी (एमएनई) तक किया है। दोनों दिशाओं में मुंगेर, सबदलपुर, उमेशनगर और खगड़यिा स्टेशनों पर ठहराव के साथ परिचालन होगा। ट्रेन नंबर 03474 जमालपुर - मानसी डेमू पैसेंजर आज जमालपुर से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी। प्रतिदिन 11:05 बजे मानसी पहुंचेगी और फिर ट्रेन नंबर 03473 मानसी- जमालपुर डेमू पैसेंजर आज ही मानसी से 11:15 बजे रवाना होगी और जमालपुर दोपहरर 12:25 बजे पहुंचेंगी।
सदर मुंगेर के तीन पंचायतों को होगी सहूलियत
मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार ने बताया कि जमालपुर खगड़िया डेमू पैसेंजर ट्रेन का मानसी तक विस्तारीकरण को लेकर बीते दिनों ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जीएम छलशाल सिंह को ज्ञापन सौंपा था। तथा हमारी मांग को जीएम ने स्वीकृती दी और नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि मुंगेर सदर प्रखंड के तीन पंचायतों के हजारों लोगों को सहूलियत होगी, बल्कि मानसी से जमालपुर, मुंगेर का भी सीधा जुड़ाव हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मुंगेर सदर के एक पंचायत टिकारामपुर मानसी के समीप है, तो दूसरा और तीसरा पंचायत झौवाबिहार हरिणमार्ग है। यहां लोगों को जमालपुर व मुंगेर आने जाने के लिए ट्रेन की कमी थी। लेकिन अब इस ट्रेन के विस्तारीकरण से तीनों पंचायतों में एक नई विकास की लकीर खींची जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।