जॉलीवुड: मुंगेर के 2 लाख और देशभर के 10 लाख निवेशकों के डूबे अरबों रुपये
टो जेएमपी: 5: जॉलीवुड चेयरमैन के पीए संजीव फरार की फाइल कार्रवाई शुरू जॉलीवुड: मुंगेर के 2 लाख और देशभर के 10 लाख निवेशकों के डूबे अरबों रुपये जॉ
जमालपुर। निज प्रतिनिधि जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज में डिजीटल जॉब के नाम पर ठगी का मामले के तीसरे दिन बुधवार को पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। कांड में नामजद आठ आरोपियों में अबतक केवल एक की गिरफ्तारी हुई है। वहीं जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एमडी सह कांड के मुख्य आरोपी जितेंद्र कुमार राजीव, निदेशक पारस, निदेशक संजीव, प्रियरंजन, राजा, गार्ड जयधन तांती, संतोष तांती सहित उनके परिजन भी फरार हैं। इधर, आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ राजेश कुमार ने छह पीड़ित निवेशकों का बयान लिया है। बयान दर्ज कराने वालों में मो. तालिब, अरविंद, चंदन, बब्लू पंडित, दयानंद और रवि रंजन हैं। उन्होंने पुलिस के समक्ष बताया कि जॉलीवुड के चैयरमैन जितेंद्र कुमार और उनके सहयोगियों द्वारा डिजिटल जॉब के नाम पर हमलोगों को 4800 गाने का वीडियो लिंक दिया जाता था। तथा आईडी दी जाती थी। इसमें निवेशकों को पहले रजिस्ट्रेशन फीस देनी होती थी, फिर निवेश के लिए कम से कम 1 लाख 31 हजार 500 इससे अधिक 2 लाख 50 हजार 500 रुपये करना होता था। इसी के मुताबिक मासिक वेतन दिया जाता था। उन्होंने बताया कि कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर धीरज कुमार के पास हमलोगों को भेजा जाता था। ताकि निवेश की सभी शर्तों पर खरा उतर सके। इधर, ठगी के पीड़ित एक बार फिर से मुंगेर एसपी कार्यायल पहुंचे, हालांकि एसपी से उनकी मुलाकात नहीं हो पायी। एसडीपीओ राजेश कुमार ने अश्वासन दिया है कि आरोपियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। फिलहाल पुलिस छापेमारी कर रही है।
जॉलीवुड कंपनी में चार जोन से जुड़े थे मुंगेर सहित देशभर के 10 लाख निवेशक
जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड भले जमालपुर मुंगेरवासियों के लिए नया हो, लेकिन इसकी शुरुआत वर्ष 2013 के अगस्त में की गयी थी। पटना से संचालित कंपनी के एमडी जितेंद्र कुमार ने ऐसी कई तरह की साइट तैयार की। शुरुआत में इसका नाम जॉलीवुड डीएलएमएस म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड था। फिर वर्ष 31 मई 2023 को जमालपुर मुंगेर रोड स्थित केएस कमप्लेक्स में ऑफिस खोल दिया। कंपनी ने नेशनल, इंटरनेशनल, यूनिवर्सल और सुदर्शन जोन बनाया था। यूनिवर्सल जोन से जमालपुर मुंगेर के करीब 2 लाख निवेश जुड़े हैं। जबकि अन्य जोन से जमालपुर, बिहार सहित देश के अन्य राज्यों व जिलों से करीब 10 लाख निवेशक हैं। इस कंपनी के नाम से करीब 50 बैंक विभिन्न राज्यों में खुले हैं।
जॉलीवुड कार्यालय व भवन सील, कार्रवाई शुरू
आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि किसी भी कीमत पर फ्रॉड को बख्शा नहीं जाएगा। पीड़ितों में छह लोगों का बयान दर्ज कर लिया गया है। एक की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गयी है। जॉलीवुड कंपनी का कार्यालय और चेयरमैन का आलीशान भवन को सील कर दिया गया है। इसके अलावा इसके आरोपियों सहित कंपनी के नाम जहां-जहां बैंक एकाउंट है, उसे फ्रीज करने तथा विदेश जाने वाली दस्तावजों को पर भी जब्त किया जाएगा। चल-अचल संपत्ति भी जब्त करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल भगोड़े लोगों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। तथा संबंधित स्थानों पर छापेमारी भी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।