साफ-सफाई में 70 लोगों को मिला सम्मान
जमालपुर नगर परिषद ने शनिवार को दुर्गापूजा, काली पूजा और छठ पर्व के दौरान स्वच्छता में योगदान देने वाले 70 लोगों को सम्मानित किया। मुख्य पार्षद पार्वती देवी की अध्यक्षता में हुए समारोह में...
जमालपुर। दुर्गापूजा, काली पूजा और छठ पर्व में स्वच्छता के प्रति अपनी भूमिका निभाने वाले करीब 70 लोगों को नगर परिषद जमालपुर प्रशासन ने शनिवार को एक समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया। नप कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने की। संचालन एग्जीक्यूटिव विजयशील गौतम और एनयूएलएम के सीएमएम राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य पार्षद ने नप सफाईकर्मी, नप ऑफिसकर्मी, पार्षद, मीडियाकर्मी सहित समाजसेवियों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया। मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने में शहरवासियों को सकारात्मक पहल जारी रखना चाहिए। नप प्रशासन और कर्मी आपके सहयोग के बिना इस अभियान को सफल नहीं बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से नप एग्जीक्यूटिव विजयशील गौतम ने साफ सफाई, विद्युत साज-सज्जा और व्यवस्था में चार चांद लगाने का काम किया है। लोक आस्था का महापर्व में काली पहाड़, मसोमतिया तालाब, बीएमपी नाइन तालाब को सजाया गया। विजयशील गौतम ने कहा कि साल भर से नप प्रशासन की सकारात्मक सोच की बदौलत यह मुमकिन हो पाया है। इसमें नप कर्मियों सहित शहरवासियों का पूरा सहयोग रहा है। उन्होंने शहरी सौंदर्यीकरण को और बेहतर बनाने में शहरवासियों व पार्षदों से सुझाव देने की अपील की है। मौके पर डिप्टी चेयरमैन अंजली कुमारी, स्वच्छता पदाधिकारी सोनम राज, राजीव कुमार, प्रेम शंकर, शशिकांत, प्रवीण, पार्षद आलोक, कैलाश सिंह, अमित, दीपा सिन्हा, गोपाल कृष्ण कुमार, मुकेश सिंह, दिलीप सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।