Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरJamalpur Celebrates Vishwakarma Puja Festive Market Buzzes with Sweets and Toys

कारखाना के गेट नंबर 6 चौक का बाजार गुलजा

जमालपुर। निज संवाददाता रेल कारखाना जमालपुर में हर वर्ष की भांति 16 सितंबर को

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 15 Sep 2024 07:10 PM
share Share

जमालपुर। निज संवाददाता रेल कारखाना जमालपुर में हर वर्ष की भांति 16 सितंबर को ही होने वाली विश्वकर्मा पूजा को लेकर एक दिन पूर्व से ही कारखाना के गेट नंबर 6 चौक का बाजार गुलजार होने लगा है। मिठाईयां रंग-बिरंगे मिट्टी और प्लास्टिक के खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकानों की साज सजावट देखते ही बनेगी। यूं तो कारखाना को लेकर गेट नंबर 6 केशोपुर का मिठाई बाजार लगभग 100 वर्षों से अधिक समय से काफी समृद्ध रहा है। मिठाई की 100 वर्ष पुरानी दुकान फिर एक बार दुल्हन की तरह सज रही है।

इस दुकान के मालिक उपेंद्र प्रसाद गुप्ता बताते हैं कि लड्डू का दाना, खाजा, टिकरी गाजा बनाने की तैयारी दो-तीन दिन पूर्व से ही करनी पड़ती है। विश्वकर्मा पूजा के एक दिन पूर्व इन सूखी मिठाइयों को रस में डालकर अंतिम रूप से तैयार किया जाता है। सात प्रकार की मिठाइयां एक साथ भी लोग खरीदते हैं जिसमें खाजा, गाजा, टिकरी, काला जामुन, सफेद रसगुल्ला, जलेबी बुंदिया और पेड़े शामिल होते हैं। मेला में अधिक बिक्री गरम पूरी सब्जी और रसभरी बुंदिया की होती है। मैदा, बेसन, छेना और खोवा की मिठाइयों की प्रचुरता होती है। बेसन की रंग बिरंगी बर्फी मिठाई भी तैयार है। सुदूर क्षेत्रों से विश्वकर्मा पूजा मेला में आने वाले लोगों, दुकानदारों और रेल कर्मियों की एक आम कामना रहती है कि विश्वकर्मा पूजा 16 सितंबर को पूरा दिन सुहाना रहे और बारिश थमी रहे। लोगों को उम्मीद है कि इस बार कारखाने का मेला और गेट नंबर 6 का विश्वकर्मा पूजा मेला गुलजार होगा। विश्वकर्मा पूजा मेले में बच्चों के तरह-तरह के खिलौने भी खूब दिखते हैं।

--------------------------------------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें