20वीं सदी के क्रांतिकारी प्रखर नेता थे तमिलनाडु के पेरियार
जमालपुर में ऑल इंडिया एससीएसटी रेलवे एम्प्लॉयज एसोसिएशन ने पेरियार की जयंती मनाई। सभा की अध्यक्षता मुनेश्वर टुड्डू ने की और संचालन सतीश कुमार भारती ने किया। पेरियार ने धार्मिक आडंबर और शोषण के खिलाफ...
जमालपुर। निज प्रतिनिधि ऑल इंडिया एससीएसटी रेलवे एम्प्लॉयज एसोसिएशन शाखा जमालपुर की ओर से स्थानीय छह नंबर कारखाना गेट समीप कार्यालय परिसर में पेरियार का जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी। तथा कार्यकर्ताओं ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अपिर्त कर याद किया। सभा की अध्यक्षता एसोसियेशन अध्यक्ष मुनेश्वर टुड्डू ने की, तथा संचालन सचिव सतीश कुमार भारती ने किया। सतीश भारती ने कहा कि इरोड वेंकट रामासामी 17 सितंबर 1879 से 24 दिसंबर 1973 के बीच एक प्रखर नेता रहे। 20वीं सदी के महान नेता पेरियार यानि तमिल में सम्मानित व्यक्ति के नाम से आज भी जाना जाता है। पेरियार ऐसे क्रांतिकारी विचारक के रूप में जाने जाते हैं जिन्होंने धार्मिक आडंबर और कर्मकांडो पर प्रहार किया था। आज उनके आदर्श व विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। पूर्व सचिव जयप्रकाश पासवान ने पेरियार ने दलित, शोषित और गरीबों के उत्थान के लिए अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया था। धार्मिक असमानता और अन्याय का विरोध करते जीवन भर करते रहे। मौके पर हेमंत कुमार, अजय कुमार राउत, रत्नेश्वर पासवान, राकेश कुमार, पुरन रजक, विष्णु कुमार, मनोज मुन्ना, राम लखन सहित अन्य ने भी विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।