Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरJamalpur BDO Holds Meeting to Review Welfare Schemes and Development Works

कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाए: बीडीओ

क संपन्न - बैठक में ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारी कर्मचारी हुए शामिल जमालपुर। निज प्रतिनिधि डीएम के निर्देश पर जमालपुर बीडीओ प्रभात रंजन ने बुधवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 11 Sep 2024 07:42 PM
share Share

जमालपुर। निज प्रतिनिधि डीएम के निर्देश पर जमालपुर बीडीओ प्रभात रंजन ने बुधवार को प्रखंड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की गई। तथा सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया। वहीं विभिन्न विकास योजनाओं का अनुसरण कर लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश जारी किया। मौके पर बीडीओ प्रभात रंजन ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हर एक सरकारी अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की है। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विधि व्यवस्था के लिये विभागीय पदाधिकारी स्थापित है। विभिन्न विभागों के अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करना जरूरी है। इसके लिए उनके अधिकार क्षेत्र के निर्धारण को लेकर समन्वय समिति का गठन किया गया है। मौके पर जमालपुर सीओ विवेक आनंद, सीडीपीओ विनीता कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मितेश कुमार, प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी मनोहर लाल, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी विक्रम कुमार के अलावा अन्य विभाग के कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें