Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरJamalpur Administration Orders Removal of Illegal Shops to Combat Waterlogging

नप प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को सप्ताह भर का दिया अल्टीमेटम

जमालपुर नगर परिषद ने जलजमाव से मुक्ति के लिए सफाई कार्य को 10 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। प्रशासन ने अवैध दुकानदारों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। यदि दुकाने नहीं हटाई गईं, तो बुल्डोजर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 12 Sep 2024 06:49 PM
share Share

जमालपुर। निज प्रतिनिधि नगर परिषद जमालपुर प्रशासन ने जहां शहर को जहां जलजमाव से मुक्ति दिलाने को लेकर सफाई सफाई दस दिनों में समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। वहीं वहीं नालियों व सड़कों पर अवैध रूप से स्थाई व अस्थाई दुकानदारों को अपनी दुकानें हटाने का आदेश दिया है। प्रशासन ने शहरी क्षेत्र के बराटचौक, सदर बाजार, स्टेशन रोड की नालियों व सड़कों पर वर्षो से कब्जा जमाए दुकानदारों को सप्ताहभर का अल्टीमेटम दिया है। ताकि समय रहते अवैध दुकानें हटा ली जाय। अन्यथा प्रशासन नालियों व सड़कों से अतिक्रमणमुक्ति को लेकर बुल्डोजर अभियान की पुन: शुरूआत करेगा।

अल्टीमेटम को लेकर माइकिंग कराकर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है। इस आदेश/निर्देश के बाद शहरी क्षेत्र के व्यवसासी वर्गों व फुटपाथी दुकानदारों में खलबली मच गयी है। गौरतलब है कि नप प्रशासन ने मंगलवार को अतिक्रमणमुक्त अभियान को लेकर जेसीबी मशीन के साथ सड़कों पर निकले थे। तथा जुबलीवेल चौक से दौलतपुर (जमालपुर-मुंगेर पथ) पर अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाया गया। कई दुकानों के छज्जे व शेड को भी जेसीबी से उखाड़ फेंका गया था। अब जमालपुर के जुबलीवेल चौक से लेकर स्टेशन रोड, बराट चौक, सदर बाजार से सदर बाजार फांड़ी रोड, शनिमंदिर रोड से अवंतिका मोड़, मारवाड़ी धर्मशाला रोड और मारवाड़ी मोहल्ला में दूसरा अभियान चलाया जाएगा।

पांच दर्जन से अधिक स्थाई दुकानदारों व मकान स्वामियों भेजा जा चुका है नोटिस

नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना के निर्देश पर जल जमाव पर प्रभारी नियंत्रण को लेकर नगर परिषद जमालपुर ने बीते जुलाई माह से ही एक्शन मोड में हैं। प्रशासन ने नप कर प्रभारी प्रवीण कुमार एवं नगर मिशन प्रबंधक राजीव कुमार ने संयुक्त अगुवाई में आठ सदस्यीय टीम का गठन किया था। तथा करीब पांच दर्जन से अधिक स्थाई दुकानदारों व मकान स्वामियों की सूचीबद्ध कर 20-20 हजार रूपये का नोटिस का तामिला कराया गया था। ताकि नालियों व सड़कों से स्थाई दुकानें हटा लें, कुछ दिनों तक इसका असर दिखा और करीब 50 प्रतिशत दुकानें हटा ली गयी। लेकिन फिर से अवैध दुकानें सज गयी है। इसमें विशेषकर फल-फलेरी, पूजा सामग्री, रस्सी-बाल्टी, जूता-चप्पल, कपड़ा, मनहारी और खाने-पीने की दुकानें अधिकांशत नालियों पर लगी है।

क्या कहते है अधिकारी

शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। तथा नाली व नालों पर स्थाई व अस्थाई दुकानदारों व होल्डिंगधारकों से जुर्माना वसूलने के साथ कार्रवाई के लिए अल्टीमेटम दिया गया है, ताकि सफाई कार्य में बाधाएं न हो।

विजयशील गौतम, एग्जीक्यूटिव, नप जमालपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें