Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरJamalpur Administration Ensures Peaceful Durga and Kali Puja with New Guidelines

सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं दुर्गा व काली पूजा

जमालपुर में दुर्गा और काली पूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए प्रशासन ने पूजा समिति के साथ बैठक की। बीडीओ ने सभी सदस्यों के लिए परिचय पत्र, सीसीटीवी कैमरा, और पुलिस से लाइसेंस लेना अनिवार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 12 Sep 2024 06:58 PM
share Share

जमालपुर, निज प्रतिनिधि। दुर्गा व काली पूजा शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर गुरुवार को प्रशसन ने पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ नगर परिषद जमालपुर सभागार में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रभात रंजन कुमार ने की तथा संचालन नप एग्जीक्यूटिव विजयशील गौतम ने किया। बीडीओ ने कहा कि सभी पूजा समिति के सदस्यों का परिचय पत्र होना जरूरी होगा। पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। महिला व पुरूष द्वार अलग- अलग बनाएं। पूजा प्रारंभ के पूर्व समितियों द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देकर लाइसेंस लेना अनिवार्य है। पूजा समितियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का फोटो, नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित अन्य जानकारी देना होगा, ताकि किसी भी आपात कालीन स्थिति में पुलिस-प्रशासन संपर्क कर सके। उन्होंने सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा मनाने की अपील की। जमालपुर थाना के एसएचओ राजेश कुमार व ईस्ट कॉलोनी थाना के एसएचओ एसके मिश्रा ने कहा कि पूजा में पुलिस सक्रिय रहेगी। लेकिन विधि-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पूजा समिति सदस्यों व पदाधिकारियों पर भी रहेगी। पूजा समिति सदस्यों व पदाधिकारियों ने जर्जर सड़कों को दुरूस्त करने, पानी, बिजली की व्यवस्था के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने पर जोर दिया। मौके पर सफियासराय थानाध्यक्ष एस. कुमारी, पूजा समिति के बलविंदर सिंह अहलूवालिया, संतोष यादव, बाल्मीकि कुशवाहा, अरुण कुमार सिंह, विजय कुमार गुप्ता, करण रावत, सिकंदर यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें