Hindi NewsBihar NewsMunger NewsITC s Mission Sunahara Kal Enhances Early Childhood Care and Education in Munger

बच्चों के समग्र विकास को लेकर सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

मुंगेर में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई) पर जानकारी दी गई। पवन कुमार पांडेय ने कहा कि ईसीसीई बच्चों के समग्र विकास पर जोर देता है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 1 March 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों के समग्र विकास को लेकर सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत निर्देश संस्था की ओर से शुक्रवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय मुंगेर ग्रामीण में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई) पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को जानकारी दी गई। संस्था के पवन कुमार पांडेय ने कहा कि यह सिर्फ शैक्षणिक स्तर के बारे में नहीं है, ईसीसीई बच्चे के समग्र विकास पर जोर देता है, जिसमें शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक पहलू शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि बाल-केंद्रित दृष्टिकोण को भी यह प्रशिक्षण बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि रटकर सीखने के दिन अब चले गए हैं। ईसीसीई के साथ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एक सहायक वातावरण बनाने के लिए अध्ययन करते हैं जहां बच्चे की जिज्ञासा को प्रोत्साहित किया जाता है।

मौके पर सीडीपीओ प्रियदर्शनी, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर मो. नौशाद अली, प्रोजेक्ट अधिकारी अजीत कुमार, पवन कुमार पांडेय, सुदिस्ट कुमार, प्रीती कुमारी, मेघा कुमारी, साहिस्ता फिरदौस आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें