सर्वोदय मध्य विद्यालय सजुआ में बच्चों से झूठा थाली धुलवाने मामले की जांच शुरू
असरगंज के सर्वोदय मध्य विद्यालय में बच्चों से जूठा थाली धुलवाने का मामला सामने आया है। डीएम के निर्देश पर जांच शुरू हुई। प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह और रसोईया की मिलीभगत से यह घटना हुई।...

असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज प्रखंड क्षेत्र के सजुआ पंचायत अंतर्गत सर्वोदय मध्य विद्यालय में गुरुवार को बच्चों से झूठा थाली धुलवाने मामले में डीएम के निर्देश पर जांच शुरू हो गई है। डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को संग्रामपुर प्रखंड के बीआरपी आर भूषण और असरगंज प्रखंड के एमडीएम प्रभारी आकांक्षा कुमारी ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली। पूछताछ में यह बात सामने आया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह एवं रसोईया की मिली भगत से बच्चों से जूठा थाली धुलवाया गया। जांच टीम ने बताया कि रिर्पोट डीईओ को दी जाएगी। वहीं असरगंज पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने विद्यालय पहुंचकर जांच किया। मामला सही पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की एवं प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई। प्रधानाध्यापक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि विद्यालय का बोरिंग खराब हो गया है। पानी की समस्या है। एक चापाकल है जबकि 280 बच्चे नामांकित हैं। इस कारण से बच्चों को काफी परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।