विश्व रेडक्रास दिवस पर निकली प्रभात फेरी, किया शहर भ्रमण
मुंगेर में अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनेट के जन्मदिवस पर गुरुवार को प्रभातफेरी निकाली गई। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभातफेरी में रेडक्रास के...

मुंगेर, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनेट के जन्मदिवस एवं विश्व रेडक्रास दिवस पर गुरुवार को पीपलपांती रोड स्थित रेडक्रास के कार्यालय से प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी में शामिल सदस्यों व स्कूली बच्चों ने पूरे शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया। मानवता की ओर बढ़ते कदम थीम पर निकली प्रभातफेरी को डीएम सह अध्यक्ष भारतीय रेड क्रास सोसाइटी अवनीश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर डीएम ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी पीड़ित मानवता की सेवा के लिए जानी जाती है। इस कार्य में रेडक्रास की मुंगेर शाखा बहुत अच्छा काम कर रही है।
प्रभातफेरी में रेडक्रास के चेयरमैन डा. सुधीर कुमार, हेमंत कुमार, अंकित जालान, जय किशोर कुमार, सचिव देव प्रकाश, रवि शंकर प्रसाद, कृष्ण कुमार अग्रवाल के अलावा एएनएम स्कूल की छात्राएं तथा स्कूली छात्र-छात्राएं व शिक्षक शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।