महिला वर्ग के रोमांचक मुकाबले में बीआरएएम कॉलेज ने डीजे कॉलेज को हराया
टर कॉलेज टूर्नामेंट में कुल टीमें ले रही भाग जेसीजे में इंटर कॉलेज खो-खो टूर्नामेंट-2024 का हुआ भव्य आगाज मुंगेर, एक संवाददाता। जमालपुर कॉलेज, जमालपुर
मुंगेर, एक संवाददाता। जमालपुर कॉलेज, जमालपुर में शुक्रवार को यहां के प्राचार्य प्रो अशोक कुमार पोद्दार के नेतृत्व में दो दिवसीय इंटर कॉलेज खो-खो टूर्नामेंट-2024 का भव्य आगाज हुआ। इस टूर्नामेंट में विभिन्न कॉलेजों की महिला और पुरुष वर्ग में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथियों, जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो देवराज सुमन, डीआरएम कॉलेज के प्राचार्य प्रो अजीत कुमार ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि एमएलसी लालमोहन गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मैदान पर नारियल फोड़कर किया गया। इसके बाद उन्होंने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। वहीं, मौके पर कॉलेज प्रशासन की ओर से प्राचार्य एवं अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा सभी अतिथियों को तिलक लगाकर, माला पहनकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जेआरएस कॉलेज के प्रो कलाल बाखला को भी सम्मानित किया गया।
मौके पर विशिष्ट अतिथि ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, मैं स्वयं एक खिलाड़ी रहा हूं। खेल में मेरी गहरी रुचि है और मुंगेर में खेल सुविधाओं के विकास के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा। मैं चाहता हूं कि, मुंगेर एवं यहां के कॉलेजों के खिलाड़ी खेल में आगे बढ़ें, अपनी प्रतिभा का परचम लहराएं और मुंगेर का नाम पूरे देश में रोशन करें।
जबकि, मुख्य अतिथियों ने कहा कि, मुंगेर विश्वविद्यालय और उसके कॉलेजों में खेल सुविधाओं के विकास की जरूरत है। उन्होंने एमएलसी, विश्वविद्यालय, एवं राज्य सरकार से विश्वविद्यालय एवं कॉलेज में बुनियादी खेल सुविधाओं के विकास की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि, खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने खिलाड़ियों से जीत-हार से ऊपर खेल भावना बनाए रखने का आह्वान किया।
जबकि, जेसीजे के प्राचार्य ने सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों तथा संबंधित टीम के अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि, प्रत्येक खेल खिलाड़ियों और लोगों में सामूहिकता की भावना का विकास करता है। आज यहां भी इस मौके पर पूरी तरह से एकजुटता दिख रही है, जो भविष्य में हमें नए आयाम पर ले जाएगी।
वहीं, टूर्नामेंट के निर्णायक मंडल में आयोजक कॉलेज की तरफ से डॉ. अजय कुमार प्रभाकर, डॉ. चंदन कुमार और डॉ. अभिलाषा कुमारी शामिल थे। जबकि, टूर्नामेंट में तकनीकी समर्थन के लिए मैदान पर जिला खो-खो संघ के सचिव हरिमोहन सिंह और उनकी टीम भी मौजूद रही। इसके अलावा मैच खेल रहे टीमों के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।
पहले दिन का मुकाबला:
टूर्नामेंट के पहले दिन कुल चार मैच खेले गए, जिसमें दो मैच पुरुष वर्ग और दो मैच महिला वर्ग के थे। इस प्रकार पहले दिन के खेल में कुल 8 टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया। इसमें से 4 पुरुष वर्ग एवं चार महिला वर्ग की टीमें शामिल थीं। पुरुष वर्ग में पहला मैच जेआरएस कॉलेज बनाम आरडी एंड डीजे कॉलेज के बीच हुआ। इसमें जेआरएस कॉलेज ने 13-10 से जीत दर्ज की। वहीं, पुरुष वर्ग का दूसरा मैच जेएमएस कॉलेज एवं जमालपुर कॉलेज के बीच हुआ, जिसमें अत्यंत ही रोमांचक मुकाबले में जेएमएस कॉलेज ने 7-6 से विजय हासिल की।
इसी तरह महिला वर्ग का पहला मैच बीआरएम कॉलेज एवं आरडी एंड डीजे कॉलेज के बीच खेला गया। इसमें संघर्षपूर्ण मुकाबले में बीआरएम कॉलेज की टीम ने 8-7 से करीबी जीत दर्ज की। जबकि, महिला वर्ग का दूसरा मैच जमालपुर कॉलेज तथा जेआरएस कॉलेज के बीच हुआ। इस मैच में जमालपुर कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13-3 से एकतरफा जीत हासिल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।