पुरुष वर्ग में जमालपुर कालेज जमालपुर जबकि महिला वर्ग में आरएस कालेज तारापुर रहा चैम्पियन
सोमवार को हवेली खड़गपुर के हरि सिंह महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय क्रास कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विधायक राजीव कुमार सिंह ने उद्घाटन किया। जमालपुर कॉलेज की पुरुष टीम और आरएस कॉलेज तारापुर की...
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार को नगर के हरि सिंह महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय क्रास कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विधायक राजीव कुमार सिंह, छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष डा. भवेश चंद्र पांडे, कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, एसडीएम राजीव रौशन, प्रभारी प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार, एसएसबी इंस्पेक्टर शाबिर अली खान, रेखा सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
-कौन बना विजेता
प्रतियोगिता में मेजबान एचएस कालेज, आरएस कालेज तारापुर, जमालपुर कालेज जमालपुर के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जमालपुर कालेज जमालपुर की पुरुष टीम जबकि आरएस कालेज तारापुर की महिला टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि दोनों ही वर्गों में मेजबान एचएस कालेज उपविजेता रही। महिला वर्ग में आरएस कालेज तारापुर की मीरा कुमारी, सोनम कुमारी, शबनम कुमारी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। बालक वर्ग में जमालपुर कालेज जमालपुर का प्रत्युष कुमार प्रथम, राहुल कुमार द्वितीय जबकि बादल कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग टीम इवेंट में
आरएस कालेज प्रथम, एचएस कालेज द्वितीय जबकि जमालपुर कालेज जमालपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग टीम इवेंट में जमालपुर कालेज जमालपुर प्रथम, एचएस कालेज हवेली खड़गपुर द्वितीय जबकि आरएस कालेज तारापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता, उपविजेता और व्यक्तिगत रूप से प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो और मेडल प्रदान किया। संचालन डा. सुनील कुमार, डा. प्रियंवदा शर्मा कर रही थी।
ये रहे मौजूद:
इस मौके पर प्रो डा. देवराज सुमन, अरुण कुमार, मशरूम लेडी वीणा देवी, रेखा सिंह चौहान, आयोजन सचिव डा. सुनील कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, गुंजेश सिंह, राहुल देव, अमर कुमार, चंदन कुमार, डा. देवेंद्र प्रसाद राम, डा. संतोष कुमार, डा. शंभू पासवान, प्रो. वेदानन्द चौधरी, रेखा सिंह चौहान, यादवेंदु रंधीर, डा. सुदर्शन कुमार, सर्वजीत पाल, प्रदीप मिश्रा, अमरदीप, आकाशदीप, परिमल, संजय मंडल, सुजीत कुमार मुन्ना, डा. अशोक सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।