दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता शुरू, पांच कॉलेजों की टीम ले रही भाग
तारापुर में आरएस कॉलेज में मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। उद्घाटन डा. उदय शंकर दास ने किया। प्रतियोगिता में कई कॉलेजों की टीमें भाग ले रही हैं।...
तारापुर,निज संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता गुरुवार से आरएस कॉलेज तारापुर में शुरू हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डा. उदय शंकर दास ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में आरएस कॉलेज तारापुर के अलावा कोशी कॉलेज खगड़िया, डीएस कॉलेज गोगरी, आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर, बीआरएम कॉलेज मुंगेर की टीम भाग ले रही है। प्रभारी प्राचार्य ने हा कि पिछले वर्ष भी महाविद्यालय को मेजबानी का अवसर दिया गया था। शतरंज अनुशासन सिखाता है। सोचने की शक्ति को विकसित करता है। महाविद्यालय के ऑब्जर्वर डा. सुनील कुमार व खेल सचिव प्रो. अश्विनी कुमार ने कहा कि यहां के विजेता को दूसरे विश्वविद्यालय में खेलने का अवसर मिलेगा। इधर प्रतियोगिता में भाग ले रही बीआरएम कॉलेज के निधि कुमारी, कोशी कॉलेज के प्रशांत कुमार सिंह डीजे कॉलेज के अंकित कुमार ने कहा कि उनका लक्ष्य शतरंज के क्षेत्र में ऊंचे स्तर तक पहुंचने का है। रेफरी की भूमिका में अभिषेक कुमार थे। मौके पर प्रो. सविता कुमारी, प्रो अर्चना, अरुण कुमार सिंह, संतोष कुमार चौधरी,चंदन कुमार,मनीष कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।