स्वामी जी का व्यक्तित्व हम सब के लिये अनुकरणीय
मुंगेर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रो भवेश चंद्र पांडेय ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में...
मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर विश्वविद्यालय के मीडिया कक्ष में विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो भवेश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष एवं अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. रोहित कुमार सिंह ने स्वागत भाषण में एनएसएस के ध्येय वाक्य नाट मी बट यू को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि, एनएसएस का उद्देश्य मानव सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास करना है। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो पांडेय ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने और आदर्श सिद्धांतों को अपनाने की प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथि डॉ जयप्रकाश नारायण ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डाला। जबकि, विजय प्रसाद ने कहा कि, मानव सेवा ही सर्वोत्तम धर्म है। कार्यक्रम को विशाखा देवी, कुंज बिहारी और कोमल रश्मि सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया और युवाओं की सहनशक्ति, एकाग्रता और राष्ट्रहित में उनके योगदान की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने स्वरचित कविताएं, देशभक्ति गीत और स्वामी विवेकानंद के विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में मुंगेर विश्वविद्यालय के ऑडिट ऑफिसर मुनींद्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं, कार्यक्रम के सफल आयोजन में सुमंत, सौरभ, आदर्श, अमित और रोहित समेत दर्जनों स्वयंसेवकों का योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन एनएसएस गान के साथ हुआ।
13 स्थानों पर लगाया गया चिकित्सा शिविर:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती और नेशनल मेडिको ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर मुंगेर के विभिन्न प्रखंडों में कुल 13 स्थानों पर चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। बरियारपुर, खड़गपुर, तारापुर एवं जमालपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित चिकित्सा शिविरों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे इलाज और दवाओं के लिए पहुंचे। इन शिविरों में खगड़िया से आए डॉ. विवेकानंद एवं भागलपुर से आए डॉ. शिवेश सहित कई डॉक्टरों ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।