Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरInspection of Water Supply Schemes in Munger 15 Found Non-Functional

नल-जल की 283 योजनाओं की जांच में 16 बेकार मिलीं

मुंगेर में डीएम के आदेश पर नल-जल योजनाओं की जांच की गई। 49 अधिकारियों की टीम ने 283 योजनाओं की जांच की, जिसमें 15 योजनाएं नन फंक्शनल पाई गईं। इन योजनाओं में से 10 की मरम्मत कर दी गई है, जबकि 5 योजनाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 24 Nov 2024 12:54 AM
share Share

मुंगेर। डीएम के आदेश पर जिलेभर में संचालित नल-जल योजनाओं की जांच अधिकारियों की टीम द्वारा किया गया। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता कुमार अभिरंजन ने बताया कि एक दिन पूर्व जिला से गठित 49 अधिकारियों की टीम द्वारा जिले भर में 283 नल जल योजनाओं की जांच की गई। जिसमें से क्रास चेकिंग के पश्चात 15 योजनाएं नन फंक्शनल मिला। सभी आंशिक खराबी कुछ मोटर जलने के कारण बंद थे। इनमें से 10 योजनाओं की मरम्मत कराकर आरंभ करा दिया गया है। शेष 5 योजनाओं में मोटर मरम्मत का काम चल रहा है, जिसे सोमवार तक दुरूस्त कराकर ठीक करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें