एसडीएम ने सीएचसी का किया निरीक्षण
बुधवार को हवेली खड़गपुर के अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों का अवलोकन किया और मरीजों से फीडबैक लिया। मरीजों ने सीएचसी की सुविधाओं...
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को हवेली खड़गपुर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, दवा काउंटर, पैथोलॉजी , मातृत्व एवं शिशु इकाई, इमरजेंसी, मलेरिया डिपार्मेंट, यक्ष्मा डिपार्मेंट आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के संबंध में एसडीएम राजीव रौशन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार आज सीएचसी खड़गपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी डॉक्टर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पैथोलॉजी, दवा काउंटर बेहतर तरीके से संचालित हो रही थी। मौजूद मरीज से भी बातचीत की गई और उनसे फीडबैक लिया गया तो सभी मरीजों ने सीएचसी की सुविधा को बेहतर बताया।
उन्होंने बताया इमरजेंसी सुविधा का आकलन किया गया है। अस्पताल में गाइनेकोलॉजिस्ट, शल्य चिकित्सक, अल्ट्रासाउंड आदि मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार को लिखा गया है। जल्द ही इन सुविधाओं का लाभ खड़गपुर वासियों को मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सफाई की व्यवस्था बेहतर है। वही इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार, डॉ. राजीव विनायक, डॉक्टर इक़बाल समसी, डॉ. अमित, डॉ. धनंजय कुमार, डॉ. शुभ्रा, डॉ. आकांक्षा, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक नवल किशोर, स्वास्थ्य प्रबंधक उमेश कुमार, बीसीएम नीतू कुमारी, चंदन कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।