Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरInjustice Continues Sarpanch s Son s Murder Case Unsolved Even After a Month

सरपंच पुत्र हत्याकांड का खुलासा नहीं, पंचायत प्रतिनिधियों ने आंदोलन का लिया निर्णय

धरहरा दक्षिणी पंचायत के सरपंच पुत्र इंद्रजीत वर्मन की हत्या का एक माह बाद भी खुलासा नहीं हो पाया है। इस घटना से समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। पीड़ित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 19 Aug 2024 12:04 AM
share Share

धरहरा, एक संवाददाता। एक माह बाद भी धरहरा दक्षिणी पंचायत के सरपंच पुत्र इंद्रजीत हत्याकांड का अबतक खुलासा नहीं हो पाया है। इस हत्याकांड ने केवल मृतक के परिवार को बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। लेकिन पुलिस को अपराधियों का आज तक सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस के लिए यह मामला चुनौती बनी हुई है। मामले का खुलासा में हो रही देरी से स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पीड़ित परिवार प्रशासन की असफलता से बेहद दुखी हैं। वे हर दिन न्याय की उम्मीद में जी रहे हैं। जबकि पुलिस की तरफ से शीघ्र उद्भेदन को लेकर कई बार दावे किए गए लेकिन खोखला साबित हो रहा है। न्याय की आस लगाए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अब धरना-प्रदर्शन, आमरण अनशन, बाजार बंदी का मन बना लिया है। सरपंच उमेश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में अगामी 23 अगस्त से चार चरणों में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। मौके पर उपस्थित उप प्रमुख सह जदयू जिला उपाध्यक्ष नीरज यादव ने कहा कि घटना में संलिप्त अपराधी को अबतक नही ढूंढ पाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है। गौरतलब हो कि धरहरा दक्षिणी के सरपंच राकेश रंजन सिंह के पुत्र इंद्रजीत प्रताप वर्मन का 21 जुलाई की अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। 23 जुलाई को उसका शव घर से महज दो सौ फीट की दूरी पर आम के पेड़ से लटका मिला था। इस संबंध मे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अनुसंधान जारी है। अपराधी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होगा।

------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें