संक्रमण बेकाबू : मिले 583 नए कोरोना मरीज
मुंगेर | निज प्रतिनिधि जिले में कोरोना का संक्रमण अब पूरी तरह से बेकाबू हो
मुंगेर | निज प्रतिनिधि
जिले में कोरोना का संक्रमण अब पूरी तरह से बेकाबू हो गई है। सिर्फ पिछले महीने की ही तुलना की जाये तो उसके बनिस्पत इस महीने में तिगुने रफ्तार से संक्रमण फैल रहा है। पिछले सात दिनों से जिले में लगातार पॉजिटिव केस का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को जिले भर में कुल 583 नये पॉजिटिव केस पाये गये। जिसके बाद जिले में अब तक पाये गये पॉजिटिव केस का आंकड़ा 10501 तक पहुंच गया है। वहीं एक्टिव केस की संख्या भी जिले में लगातार बढ़ती ही जा रही है।
10 हजार के पार हुआ जिले में पॉजिटिव केस का आंकड़ा: सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि शुक्रवार को जिले भर में कुल 583 नये पॉजिटिव केस पाये गये। जिसमें 398 पुरुष तथा 185 महिलाएं संक्रमित पाये गये हैं। जिले भर की बात की जाये तो मुंगेर में 164, बरियारपुर में 88, खड़गपुर में 77, जमालपुर व धरहरा 59-59,तारापुर में 51, संग्रामपुर में 28, असरगंज में 18 तथा टेटियाबंबर में कोरोना के 6 नये मामले पाये गये हैं। वहीं जिले में बांका का 19, भागलपुर का 11 तथा बेगूसराय, लखीसराय व पटना जिला का भी 1-1 नया पॉजिटिव केस पाया गया है। हाल यह है कि तेजी से फैल रहे संक्रमण के कारण जिले में अब तक पाये गये पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10501 तक पहुंच चुकी है। गौरतलब है कि जिले में अब तक प्रतिदिन पाये गये नये पॉजिटिव केस के आंकड़ों में शुक्रवार को जो आंकड़ा प्राप्त हुआ है, अब तक के सारे आंकड़ों से अधिक है। जबकि इससे कम बीते 6 मई को 435 पॉजिटिव केस पाये गये थे।
सिविल सर्जन ने बताया कि वर्तमान समय में जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2563 है, जिसमें से 50 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जीएनएम स्कूल स्थित कोविड केयर सेंटर सहित अन्य आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि 45 गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर व पटना रेफर कर दिया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि बांकी सभी मरीजों को होम आइसुलेशन में रखा गया है। गौरतलब है कि गुरुवार को जिले में कुल 2242 एक्टिव केस थे, जिसमें अब 321 एक्टिव मरीज की संख्या और बढ़ कर 2563 हो गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।