Hindi NewsBihar NewsMunger NewsIndian Dental Association Meeting in Munger Discusses Oral Health Awareness

आईडीए ने आयोजित किया कैंसर व दंत रोग सेमिनार

मुंगेर में इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें 100 से अधिक डॉक्टरों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुंह के कैंसर और दांतों की बीमारियों पर चर्चा हुई, और दवा कंपनियों ने अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 5 March 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
आईडीए ने आयोजित किया कैंसर व दंत रोग सेमिनार

मुंगेर, नगर संवाददाता। भगत सिंह चौक समीप शगुन गार्डन हॉल में इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) की बैठक संगठन के अध्यक्ष डॉ. अनुपम भगत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन शाखा के सचिव डॉक्टर उज्ज्वल दीप्रज ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कुमार मानवेंद्र रहे जबकि, वशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. अरविंद खत्री एवं डॉ. बलवंत शामिल हुए। दिन भर चली इस परिचर्चा में राज्य के 38 जिलों के प्रतिनिधियों में 100 से ज्यादा डॉक्टर उपस्थित थे।

कार्यक्रम में लगभग 20 फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने दन्त संबंधी बीमारियों के जन जागरूकता एवं उपचार के लिए अपने प्रोडक्ट का स्टॉल लगाया था। परिचर्चा में मुख्य रूप से मुंह के कैंसर तथा दांत संबंधी रोगों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई, इसमें मुख्य रूप से इन बीमारियों के उपचार की जानकारी देते हुए डॉ. विशाल एवं डॉ. सूरज ने कहा कि, आज के समय में किसी भी दांत संबंधी रोग का सही निदान बचाव ही है। बैठक के अंत में होली मिलन समारोह उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। आईडीएफ के सचिव डॉ. उज्जवल कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। उपस्थित डॉक्टर एवं उनके परिवार ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामना दी। जहां पर मुख्य रूप से डॉ. सुमित, डॉ. विकास, डॉ. उदय, डॉ. पंकज, डॉ. सुनील, डॉ. अमित के साथ अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें