Hindi NewsBihar NewsMunger NewsIn-laws killed by not giving dowry

दहेज नहीं देने पर ससुरालवालों ने की हत्या

दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दिए जाने की शिकायत मृत युवती के पिता ने करते हुए तारापुर थाना को आवेदन दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 5 Nov 2020 03:22 AM
share Share
Follow Us on

दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दिए जाने की शिकायत मृत युवती के पिता ने करते हुए तारापुर थाना को आवेदन दिया है।

थाना में दिए आवेदन में मृत युवती 21 वर्षीय सपना कुमारी के पिता टेटियाबंबर निवासी विजय कुमार सिंह ने बताया कि बेटी का विवाह तारापुर थानान्तर्गत महपुर गांव निवासी शशिभूषण कुमार सिंह के साथ 17 अगस्त 2018 को उल्टा महादेव मंदिर में हुआ था। शादी के बाद से दामाद सहित पुत्री के ससुराल के सभी लोग दामाद का बड़ा भाई निवास कुमार, उसकी पत्नी अनुपमा देवी आदि दहेज के रुप में एक लाख रुपया एवं हीरो होण्डा मोटर साइकिल की मांग करते थे।

दहेज के रुप में रुपया और मोटर साइकिल नहीं देने पर उसकी पुत्री के साथ अक्सर मारपीट करते हुए दुर्व्यवहार किया करते थे। पुत्री सपना लगातार फोन कर अपने साथ हुए मारपीट की शिकायत करती थी। लेकिन ससुराल वाले ना तो सपना को विदा करते थे और ना ही मायके वालों से मिलने देते थे।

बेटी के साथ लगातार हो रहे मारपीट की घटना से आहत होकर उन्होंने दामाद को दीपावली के समय बाइक खरीदने की बात कही थी। इस बीच मंगलवार की सुबह करीब 10.30 बजे उन्हें सूचना मिली कि सपना की मौत ससुराल में हो चुकी है। जब वे लोग सपना के ससुराल पहुंचे। तो सपना के गर्दन पर निशान स्पष्ट दिख रहा था। निशान देख कर स्पष्ट प्रतीत हो रहा था कि उसकी गर्दन दबाकर हत्या की गई है। मृतका के पिता के आवेदन के आधार पर तारापुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट रूप से जानकारी मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें