Hindi NewsBihar NewsMunger NewsImmediate ID Creation Directive for Students in Sikandra Schools

जमुई : सभी विद्यालय APAAR ID का कार्य अभिलंब पूर्ण करें पुरा

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों कक्षा 1 से 10 तक के

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 28 Nov 2024 06:17 PM
share Share
Follow Us on

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों कक्षा 1 से 10 तक के छात्र-छात्राओं का अभिलंब अपार आईडी बनाने का निर्देश दिया गया था। प्रखंड परियोजना प्रबंधक सिकंदरा के शोऐब फसीही ने जानकारी देते हुए बताया कि यू डाइस प्लस 2024 -25 में छात्र-छात्राओं का अपार आईडी निर्माण करने के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के कार्यालय पत्रांक 4263 दिनांक 11 - 11 - 2024 एवं पत्रांक 4347 दिनांक 16- 11 - 2024 तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा जमुई के पत्रांक 1833 दिनांक 15- 11 - 2024 एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई क पत्रांक 1850(SSA) दिनांक 18-11- 2024 द्वारा कुछ दिन पूर्व ही स्टूडेंट प्रोग्रेशन, स्कूल प्रोफाइल अपडेशन, टीचर प्रोफाइल अपडेशन को अपलोड/अपडेट करने के साथ अपार आईडी निर्माण करने का निर्देश दिया गया था। जिसके लिए प्रखंड स्तर पर प्रखंड संसाधन केंद्र सिकंदरा में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी, प्रधानाचार्य के साथ बैठक एवं प्रशिक्षण का आयोजन भी किया गया। लेकिन यह काफी खेदजनक है कि विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी, प्रधानाचार्य के द्वारा कार्य में शिथिलत/ लापरवाही बरती जा रही है। वहीं अंतिम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक सिकंदरा के शोऐब फसीही ने कहा कि अगर अति शीघ्र विद्यालयों द्वारा इस कार्य का निष्पादन नहीं किया जाता है तो कार्यालय कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए बाध्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें