Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरIllegal Alcohol Consumption and Firearms Display in Munger Despite Prohibition

पिस्तौल व शराब के साथ युवक की तस्वीर वायरल

मुंगेर में शराबबंदी और अवैध आग्नेयास्त्रों पर रोक के बावजूद कुछ लोग शराब का सेवन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दो युवकों की तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमें एक युवक शराब की बोतलों के साथ और दूसरा युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 24 Nov 2024 12:54 AM
share Share

मुंगेर। शराबबंदी और अवैध आग्नेयास्त्र प्रतिबंधित रहने के बावजूद कुछ लोग जहां जमकर शराब का सेवन कर रहे हैं। जबकि प्रतिबंधित देसी कट्टा खुलेआम लहराने से भी बाज नहीं आ रहे है। शनिवार को सोशल मीडिया पर शराब और पिस्तौल के साथ दो युवकों का फोटो वायरल हुआ। एक तस्वीर में एक युवक शराब की कई बोतल के साथ बैठा हुआ दिख रहा है। जबकि दूसरे तस्वीर में शराब की बोतल के साथ एक युवक हाथ में पिस्तौल लिए दिख रहा है। छानबीन के दौरान यह तस्वीर कोतवाली थाना क्षेत्र के 2 नंबर गुमटी बेलदार टोली का बताया गया। इस संबंध में एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि प्रतिबंधित रहने के बावजूद शराब और हथियार का प्रयोग करना कानूनन जुर्म है। संबंधित थाना को भेजकर सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की जांच कराई जाएगी। जांच में सच्चाई सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें