छोटी खबरें
गुरुवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की प्रथम पुण्यतिथि पर गोगामेडी, राजस्थान में उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सैंकड़ों करणी...
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की प्रथम पुण्यतिथि पर राजस्थान के गोगामेडी में आयोजित उनकी आदमकद प्रतिमा की स्थापना को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश से सैंकड़ों करणी सेना के कार्यकर्ता शामिल होंगे। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अग्रहण गांव निवासी चंदन सिंह चौहान ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेडी की शहादत दिवस को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से राजस्थान के गोगामेडी में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धा भाव के साथ नमन किया जाएगा। साथ ही उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिले से सैंकड़ों करणी सेना के सदस्य शामिल होंगे। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक ही नहीं बल्कि अभूतपूर्व होगा।a
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।