बंदियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति किया जागरूक
फोटो: मुंगेर-4, मंडल कारा, मुंगेर में मंगलवार को मानवाधिकार दिवस के मौके पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में डीएलएसए सचिव का स्वागत करतीं जेल अधीक्षक एव
मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर के तत्वावधान में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मंडल कारा, मुंगेर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर के सचिव दिनेश कुमार ने की। वहीं, इस कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), प्रभात रंजन, जेल अधीक्षक, मुंगेर किरण निधि एवं एलएडीसी, मुंगेर के उप- प्रमुख भी शामिल रहे। कार्यक्रम में बंदियों को यह संदेश दिया गया कि, मानवाधिकार न केवल अधिकार हैं, बल्कि समाज में जिम्मेदारी के साथ संतुलित रहते हुए सुधार के अवसर भी प्रदान करता है। इस मौके पर डीएलएसए सचिव ने उपस्थित सभी बंदियों को मानवाधिकारों के महत्व के बारे में बताया और उनके पालन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता और न्याय के महत्व पर जोर देते हुए सभी बंदियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। वहीं, एलएडीसी, मुंगेर के सहायक राकेश कुमार ने मानवाधिकार दिवस के इतिहास, इसकी आवश्यकता और इसके संरक्षण के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मानवाधिकारों के उल्लंघन से बचने और उनके सम्मान के लिए समाज में सामूहिक जिम्मेदारी पर बल दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।