पांच से चलेगी हावड़ा-गुवाहाटी ट्रेन
रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने मालदा मंडल प्रशासन और यात्रियों को बहुत राहत नहीं दी है। पहली अक्टूबर से चलने वाली मालदा की चार एक्सप्रेस गाड़ियों को अबतक हरी झंडी नहीं दी गयी...
रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने मालदा मंडल प्रशासन और यात्रियों को बहुत राहत नहीं दी है। पहली अक्टूबर से चलने वाली मालदा की चार एक्सप्रेस गाड़ियों को अबतक हरी झंडी नहीं दी गयी है।
लेकिन इसमें हावड़ा से गुवाहाटी के यात्रियों के लिए एक ट्रेन दे दी है। ये ट्रेन आगामी 5 अक्टूबर से चलेगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि पांच अक्टूबर से ट्रेन नंबर 02345/46 हावड़ा गुवाहाटी एक्सप्रेस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसका नया टाइम टेबल भी दिया गया है। चूंकि ये ट्रेन भी एक अक्टूबर से ही चलनी थी। लेकिन इसे पांच अक्टूबर कर दिया गया है। इसके साथ ही ट्रेन नंबर 03413/14 मालदा दिल्ली (फरक्का) ट्राई विक्ली स्पेशल (भाया सुल्तानपुर), ट्रेन नंबर 03483/84 मालदा दिल्ली (फरक्का) स्पेशल चार दिन (भाया फैजाबाद), ट्रेन नंबर 03071/72 हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस स्पेशल, ट्रेन नंबर 02313/14 सियालदा दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें भी चलने की उम्मीद है। इसका नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा।
ये है हावड़ा गुवाहटी हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन टाइम : ट्रेन नंबर 02345 हावड़ा गुवाहटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन हावड़ा से दिन के 3.50 बजे खुलेगी, तथा बर्धमान 5.01 बजे, खाना 5.20 बजे, भोलपुर 5.53 बजे, रामपुर हाट 6.55 बजे शाम, गुमानी रात 8.27 बजे, न्यू फरक्का रात 8.43 बजे, मालदा टाउन रात 09.35 बजे, किशनगंज रात 11.35 बजे, न्यू जलपाईगुढ़ी रात 1.40 बजे, कामाख्या सुबह 9.41 बजे और सुबह 10.05 बजे पहुंच जाएगी।
इसी तरह ट्रेन नंबर 02346 गुवाहटी हावड़ा गुवाहटी से दोपहर 12.20 बजे खुलेगी। तथा कामाख्या 12.37 बजे, न्यूजलपाईगुढ़ी शाम 7.15 बजे, किशनगंज रात 8.40 बजे, मालदा टाउन रात 11.35, न्यू फरक्का रात 1.17 बजे, गुमानी रात 1.47 बजे, रामपुरहाट रात 1.50 बजे, भोलपुर रात 2.37 बजे, खाना सुबह 3.40, बर्धमान सुबह 3.51, हावड़ा सुबह 5.25 बजे पहुंच जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।