मुंविवि के डीएसडब्ल्यू से सम्मानित हुए हरिमोहन
मुंगेर विश्वविद्यालय ने खो-खो चैंपियनशिप 2024 के दौरान हरिमोहन सिंह को सम्मानित किया। उन्हें महिला एवं दिव्यांग खिलाड़ियों के समर्थन और समाज सेवा के लिए प्रशंसा मिली। इस अवसर पर जमालपुर कॉलेज के...
मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज पुरुष एवं महिला खो- खो चैंपियनशिप -2024 के आयोजन में टेक्निकल टीम लीडर के तौर पर सहयोग प्रदान करने को लेकर जमालपुर कॉलेज जमालपुर के प्रांगण में मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ भवेश चन्द्र पाण्डेय एवं जमालपुर कॉलेज जमालपुर के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार पोद्दार ने संयुक्त रूप से जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर एवं मुंगेर जिला खो-खो एसोसिएशन के सेक्रेट्री अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह को सम्मानित किया। हरिमोहन को यह सम्मान महिला एवं दिव्यांग खेल तथा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में समाजसेवा, लड़कियों को स्पोर्ट्स के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जमालपुर कॉलेज जमालपुर के स्पोर्ट्स सेक्रेट्री डॉ चंदन कुमार , डॉ चंदा कुमारी सहित विभिन्न डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर , कोच, मैनेजर एवं सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं महिला खो- खो खिलाड़ी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।