सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के अवशेषों के दर्शन करेंगे जिलेवासी
मुंगेर के जमालपुर रेलवे कालोनी में 10 मार्च को एक ऐतिहासिक महासत्संग का आयोजन होगा। इसमें वैश्विक मानवतावादी गुरु श्री श्री रविशंकर की उपस्थिति में पवित्र सोमनाथ ज्योर्तिलिंग के अवशेषों के दर्शन...

मुंगेर, निज संवाददाता । जिले के जमालपुर रेलवे कालोनी स्थित जेएसए ग्राउंड 10 मार्च को एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनेगा। जहां वैश्विक मानवतावादी एवं आध्यात्मिक गुरू गुरूदेव श्री श्री रविशंकर के सानिध्य में महासत्संग का आयोजन होगा। वहीं गुरुदेव की कृपा से जिलेवासी पवित्र सोमनाथ ज्योर्तिलिंग के अवशेषों के दर्शन भी करेंगे। उक्त जानकारी सत्संग समिति के स्वामी अमृतानंद जी महाराज, सौरभ निधि, जिला कमेटी प्रमुख जयप्रकाश दूबे, कविता कुमारी, पवन कुमार ने मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। सौरभ निधि ने बताया कि हजारों वर्ष पूर्व ध्वस्त किए गए पवित्र सोमनाथ के मैगनेटिक शिवलिंग के छोटे-छोटे अवशेष को कुछ ब्राह्मणों ने काफी मशक्कत से संरक्षित किया था। जिसे पूरी के शंकराचार्य के पास ले गए थे। शंकराचार्य जैन सरस्वती के निर्देश पर बंगलुरु के संत श्री श्री रविशंकर को ज्योर्तिलिंग का अवशेष समर्पित किया गया। शंकराचार्य के निर्देश पर श्री श्री रविशंकर समूचे देश में घूमकर पवित्र सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के अवशेषों का दर्शन लोगों को करा रहे हैं। स्वामी अमृ़तानंद महाराज ने बताया कि महासत्संग के दौरान श्री श्री रविशंकर जी लोगों को तनाव रहित और अवसाद मुक्त जीवन जीने का ज्ञान भी देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।