बड़ा व छोटा पुल एक साथ होंगे डिस्मेंटल, मेगा ब्लॉक की तैयारी: सीपीआरओ
को उखाड़ने का कार्य है जारी पुल की सड़क उखाड़ने के दौरान लिया जा रहा है कॉशन, पुल के नीचे 15 की स्पीड से गुजरती है सभी ट्रेनें 22 नवंबर को मेगा ब्लॉक ल
जमालपुर। निज प्रतिनिधि (इम्तेयाज आलम) करीब 150 साल पुराना अंग्रेजों द्वारा निर्मित जमालपुर की पुल संख्या 215 बड़ा पुल और जमालपुर स्टेशन का छोटा पुल इस माह इतिहास बनकर रह जाएंगे। शहरवासियों को नवंबर के अंतिम सप्तााह से यहां दोनों पुल नहीं दिखेगा। दरसल, रेल प्रशासन ने दो पुल को ध्वस्त करने की कवायद तेज कर दी है। वहीं नित्यदिन पुल के नीच से क्रॉस कर रही ट्रेनों की स्पीड 15 से कम कर कॉशन पर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। रेलवे बड़ी पुल पर दो-दो जेसीबी मशीनें लगायी गयीं है, पुल की पुरानी सड़क को उखाड़ने और डिसमेंटल करने में कर्मचारी जुटे हैं। वहीं जमालपुर स्टेशन की छोटा पुल की भी प्लेट सहित साइडर को उखाड़ा जा रहा है। यहां भी कॉशन लिया जा रहा है। रेल प्रशासन के अनुसार दोनों पुल को आगामी 22 नवंबर को पूरी तरह हटा दिया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर मेगा ब्लॉक की योजना बनायी जा रही है।
जमालपुर वर्कशॉप की स्थापना काल से जुड़ा है दोनों रेलवे की पुल
एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर की स्थापना 8 फरवरी 1862 को ईस्ट इंडिया कंपनी के हांथों की गयी थी। अंग्रेजों ने कारखाना निर्माण करने के कुछ वर्षों बाद ही जमालपुर बाजार और ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र को जोड़ने के लिए दो रेलवे पुल का निर्माण कराया था। एक कारखाने के बड़े से लेकर छोटा वाहनों के लिए रेलवे की 215 नंबर जुबलीवेल चौक से रेलवे सिनेमा तक पुल निर्माण किया, वहीं दूसरा पुल कारखाना कर्मियों को पैदल वर्कशॉप जाने और घर लौटने के लिए जमालपुर स्टेशन की दक्षिणी छोर पर रेलवे छोटा पुल का निर्माण हुआ। हालांकि दोनों पुल की उम्र 100 से अधिक हो गया है।
पुल कमजोर होने पर दो साल से आवाजाही है बंद:
दोनो पुल को दो साल से बंद कर दिया गया है। तथा इसकी जगह पर रेलवे ने पुल नंबर 215 पर एक अतिरिक्त व मजबूत पुल का निर्माण वर्ष 2022 के नवंबर में किया था। वहीं पुल का चौड़ाकरण भी किया गया। ताकि कारखाना की वजनी वाहनों की बोझ सह सके। वहीं दूसरा छोटा पुल की जगह अब रेलवे विश्वस्तरीय 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाने में जुटा है। लेकिन इससे पहले छोटा पुल को हटाया जाना जरूरी है। प्रशासन ने विश्वस्तीय एफओबी को पूर्वी छोर से कनेक्टीवी भी देने का निर्णय लिया है। ताकि इसपार और उसपार के यात्री आसानी से स्टेशन पहुंच सके।
300 टन वाले क्रेन से पुल को किया जाएगा डिसमेंटल
जमालपुर की रेलवे 215 नंबर पुल को ध्वस्त करने को लेकर आइओडब्लू विभाग (कंस्ट्रक्शन) के कर्मचारी व अधिकारी जुटे हैं। मेगा ब्लॉक के दिन पुल को पूरी तरह हटाने को लेकर करीब 300 टन उठाने वाली क्रेन की मदद ली जाएगी। विभागीय इंजीनियर्स व कर्मचारी ने इसकी अनुमति भी ले ली है। इधर, जमालपुर स्टेशन का छोटा पुल ध्वस्त प्रक्रिया भी वजनी उठाने वाली क्रेन का सहारा लिया जाएगा। दोनों कार्य एक ही दिन किया जाएगा।
क्या कहते हैं अधिकारी
जमालपुर की बड़ी पुल और स्टेशन की छोटा पुल को एक दिन ही डिसमेंटल किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने मेगा ब्लॉक लेने की योजना बनायी है। तथा इसी माह मेगा ब्लॉक की सूची तैयार की जाएगी। हालांकि तिथि को लेकर एकमत अभी नहीं है।
कौशिक मित्रा, सीपीआरओ, पूर्व रेलवे कोलकाता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।